जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल व नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने अंतिम 2 दिन गरबा रास की अनुमति देने की जिला प्रशासन से की मांग

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल एवं नपाध्यक्ष सेना पटेल ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से नवदुर्गोत्सव में अंतिम 2 दिन के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ गरबा खेलने की छूट देने की मांग रखी है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा आपने बताया कि वर्ष में सिर्फ एक बार धार्मिक उल्लासमयी गरबा रास पर्व आता है, जिसके लिए महिलाओ व पुरुषों सहित युवतियों ओर बच्चों में बहुत उत्साह रहता है। धार्मिक आस्था के साथ यह पर्व नगर में अधिकतर समाजों द्वारा उल्लास ओर उमंग के साथ मनाया जाता है। नगरवासियों के इस धार्मिक उत्साह को देखते हुए नवरात्रि के अंतिम 2 दिन के लिए जिला प्रशासन को सोशल डिस्टेंस व मास्क के साथ सौ- डेढ़ सौ लोगों को गरबा खेलने की अनुमति दी जाना चाहिए। गरबा रास का आयोजन नहीं होने से सभी लोगों में भारी निराशा है, किंतु कोरोना की वजह से भी नागरिकों ने संयम का परिचय दिया है। यह अलीराजपुर नगर की नागरिकों की सहनशीलता व संयम का परिचायक है, किंतु अंतिम 2 दिवस के लिए प्रशासन को नियम शर्तों के साथ छूट देना चाहिए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल व नपा अध्यक्ष सेना पटेल की इस मांग का जिला पत्रकार संघ सहित विभिन्न गरबा मंडल के प्रतिनिधियों और समाजजनों ने भी समर्थन करते हुए जिला प्रशासन से यह मांग रखी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.