जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन बंद; मरीजों पर पड़ रही भारी

0

शिवा रावत@उमराली


 वैश्विक महामारी के चलते भी अलीराजपुर जिला अस्पताल में अव्यवस्था अब मरीजों पर भारी पड़ रही है। लगातार एक माह से सोनोग्राफी मशीन बंद होने के कारण से जिले भर की ग्रामीण महिलाए दिक्कतों का सामना कर रही है। प्रतिदिन 70 से अधिक महिला सोनोग्राफी मशीन का फायदा ले पाती थी। वहीं महिला आज प्राइवेट में जारी है और वहां पर दो ₹2000 लिए जा रहे हैं।जिला अस्पताल प्रशासन और कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने इस वैश्विक महामारी में सब लोगों ने एकजुट होकर इस महामारी से लड़ रहे हैं। उसके बाद भी छोटी सी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है तो क्या बाकी काम भी अच्छा होता होगा। मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते आए दिन जो दिक्कत का सामना कर रही महिलाओं से मिल रहा हूं और आज ठीक हो जाएगी कल ठीक हो जाएगी करने में अस्पताल विभाग ने एक महीना निकाल दिया है लाखों रुपए का अस्पताल है उसके बाद भी एक व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रहे हैं तो क्या बाकी व्यवस्था ठीक चल रही होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.