जिला अस्पताल में मरीजों की हो रही जमकर फजीहत, शिकायत मिलने पर विधायक पटेल ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

जिला अस्पताल के मेल वार्ड में मरीजों को गंदी, खून लगी चद्दरों पर सोने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस वजह से मरीजों को कई तरह की परेशानियां हो रही है। जिला अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े है। इसकी शिकायत विधायक मुकेश पटेल को मिलने पर वे तुरंत जिला अस्पताल पहंुचे और मेल वार्ड का निरीक्षण कर ड्यूटी चिकित्सक व स्टाॅफ को मेल वार्ड की अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान दिलाते हुए उसे सही करने के दिशा निर्देश दिए। विधायक पटेल को शिकायत मिली थी कि जिला अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्थाएं बढ़ रही है। इस ओर जिम्मेदार चिकित्सकों का ध्यान नहीं है इस वजह से मरीज व आम जन परेशान हो रहे है। जिसके चलते विधायक पटेल शुक्रवार को दोपहर में 12 बजे करीब अचानक से जिला अस्पताल पहंुचे थे। विधायक पटेल के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, कांग्रेस के प्रदेश सचिव सोनू वर्मा आदि साथ में थे।
अन्य कई शिकायतें भी मिली
विधायक पटेल जैसे ही जिला अस्पताल पहंुचे तो तुरंत ही मेल वार्ड में गए। जहां पर एक पलंग पलंग पर जाकर मरीजों के हाल चाल पूछे और अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली नियमित सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। कई पलंगों पर फटी व खराब चद्दें देखकर विधायक पटेल ने अस्पताल प्रशासन व ड्यूटी चिकित्सक के सामने नाराजगी जताई और तुरंत ही खराब चद्दरों को बदलने के निर्देश दिए। वार्ड निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी के बंद होने पर विधायक पटेल ने सिविल सर्जन डाॅ आर मंडल को कहा कि सीसीटीवी तत्काल आरंभ करवाए। जिला अस्पताल के कई मरीजों व यहां आए हुए नागरिकों ने मुझे शिकायतें की है कि ड्यूटी चिकित्सक समय पर नहीं आते है और मरीजों को सही उपचार समय पर नही मिल पा रहा है। इस पर सिविल सर्जन डा मंडल ने कहा कि कुछ सीसीटीवी चालू हालत में है जो बंद है उन्हें शीघ्र आरंभ करवा देंगे। इसके अलावा जिला अस्पताल में आॅपरेशन नहीं होने पर सवाल किए जो चिकित्सकों ने जवाब दिया कि यहां पर एनेस्थेटिक नहीं होने से आॅपरेशन नहीं कर पा रहे है।
स्टाॅफ व उपकरण की कमी
जिला अस्पताल में चिकित्सकों व उपकरणों की कमी पर सिविल सर्जन डा मंडल ने विधायक पटेल को बताया कि जिला अस्पताल में 3 फिजीशीयन, एक नेत्र चिकित्सक की तत्काल आवश्यकता है। इसके अलावा सीएएम मशीन 500 मेगा पिक्सल की डीजीटल एक्सरे की तुरंत आवश्यकता है। इस पर विधायक पटेल ने चिकित्सकों की कमी व उपकरणों की कमी को दूर करने के लिए अपने स्तर से कार्रवाई करने का आश्वसान दिया। यह जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष पंचोली ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.