जिला अस्पताल के डॉक्टर का 1 दिन का वेतन काटा जाएगा

0

नानापुर से जितेंद्र वाणी
महिला की डिलीवरी 108 एंबुलेंस में कराने के मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। 108 (CG 04 NR 6267) में महिला की डिलीवरी करवाई और गुजरात हॉस्पिटल तक सुरक्षित पहुंचाया था।
एम्बुलेंस में हुई प्रसूति के मामले में कलेक्टर ने संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, ग्राम ओझड़ की एक महिला प्रसूति के लिए जिला अस्पताल आई थी, लेकिन उसे एम्बुलेंस से रैफर कर दिया गया। लिहाजा रास्ते में ही डिलिवरी हो गई। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने मामले में सीएमएचओ डाॅ. प्रकाश ढोके से तत्काल जानकारी ली। पूरे मामले को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात संबंधित महिला चिकित्सक डॉ. दामिनी पटेल को नोटिस देन और वेतन कटौती करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुनिश्चित है, बावजूद इसके मरीज को रैफर क्यों किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि सिर्फ गंभीर मरीजों को ही रैफर किया जाए। गौरतलब है की बेसरी बाई पति तेरलिया निवासी ओजड़ सोंडवा की डिलीवरी के बाद 108 के स्टाफ महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था, जिला अस्पताल से 108 से ही महिला को बड़ौदा के लिए रेफर किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.