जिलाधिकारियों के अचानक बस स्टैंड पर आ जाने से हडक़ंप

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

ऐसा बहुत कम समय आता है जब जिला स्तर के अधिकारी कर्मचारियों तथा क्षेत्रीय विधायक एक साथ आ जाए वह भी हाट बाजार की भीड़ भाड़ में बस स्टैंड पर आ खड़े हो। इन दिनों यहां पर नागरिकों तथा बस चालक परिचालकों के बीच युद्ध चल रहा है इसी कड़ी में आशंका के चलते लोगों को लगा कि अतिक्रमण मुहिम आने वाली है बस स्टैंड क्षेत्र में ऐसे ही लोगों में हड़कंप मच गया बाद में पता चला कि मुख्यमंत्री की 27 अगस्त को सभा होने वाली है जिसका मौका मुआयना करने हेतु अधिकारी आए हैं

27 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा अलीराजपुर जिले में आने वाली है अलीराजपुर से जोबट जाते समय कुछ समय के लिए आम्बुआ भी यात्रा का कार्यक्रम रखा गया है जिस की तैयारी एवं सभा स्थल का निरीक्षण करने हेतु  विधायक माधौसिंह डावर, जिलाधीश  गणेश शंकर मिश्रा, एसपी  विपुल श्रीवास्तव, जोबट एसडीएम  अखिलेश राठौड़, थाना प्रभारी विकास कपीस तथा जिले के कई अन्य अधिकारी कर्मचारी 21 अगस्त की दोपहर आम्बुआ बस स्टैंड पर आ गए तथा वहां पर खड़े होकर स्थल आदि के बारे में चर्चा करने लगे मुख्यमंत्री की आशीर्वाद यात्रा रैली आम्बुआ में 10-20 मिनट की बताई जा रही है इन अधिकारियों की उपस्थिति तथा बस स्टैंड क्षेत्र में खड़े होकर चर्चा करने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया जिस स्थान पर बस स्टैंड क्षेत्र में सभा रखी जाना है वहां पर बिजली की केबल ऊपर से जा रही है जो कि विगत 2 माह से में 8-10 बार टूट कर नीचे गिर चुकी है तथा सभा स्थल पर से यह केबल हटाए जाने या बदली जाना जरूरी माना जा रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.