जियोस की बैठक में प्रभारीमंत्री के निर्देश के बाद आरटीओ ने अवैध बसों के खिलाफ की कार्रवाई

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

जिला योजना समिति की बैठक में अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल व जोबट विधायक कलावती भूरिया ने जिले में अवैध व ओवरलोड सवारिया ढो रही बसों के खिलाफ आरटीओ ने एक अभियान चलाया। मामले के मुताबिक जिला योजना समिति की बैठक में अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल व जोबट विधायक कलावती भूरिया ने प्रभारीमंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल के समक्ष मुद्दा उठाया था कि जिले से होकर गुजरने वाली कई बसे अवैध रूप से चल रही है और वह भी आरटीओ के समक्ष मामला संज्ञान में लाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है और तो और बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जा रही है और इससे बड़े हादसा होने की भय बना हुआ है। इसके बाद प्रभारीमंत्री ने आरटीओ व जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था, जिसके बाद आज आरटीओ अलीराजपुर ने चंद्रशेखर आजाद नगर पहुंचे और गुजरात की ओर से आ रही एक बस को रोका तो उसमें करीब 140 सवारियां पाई गई, जिससे बाद उस पर कार्रवाई कर बस तो थाने में खड़ा करवाया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.