जिम्मेदार मर्दानगी अभियान के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम, कलेक्टर-एसपी हुए शामिल

0

आलीराजपुर। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत “जिम्मेदार मर्दानगी” अभियान के  तहत यौन हिंसा की रोकथाम ,लैंगिक संवेदनशीलता एवम सामाजिक सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशानुसार एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा शाखा अलीराजपुर के पर्यवेक्षण में दिनाँक 25 /10 /24 को चौकी छकतला थाना सोंडवा पर जागरूकता कार्यक्रम “जिम्मेदार  मर्दानगी” आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि कलेक्टर अलीराजपुर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने कहा कि महिलाओं का सम्मान,सहयोग करना चाहिए तथा शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर एबम सशक्त बन सके।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश  व्यास  के कहा कि समाज मे महिलाओं को शिक्षा एवम सभी क्षेत्रों आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध कराना चाहिए। सामाजिक मिथकों को तोड़ते हुये पुरूष को ज्यादा जिम्मेदार होकर महिलाओं को सम्मान,सहयोग देना चाहिए जिससे की महिलाएं सक्षम हो सके ।साथ ही घरेलू हिंसा,महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी कैसी लाये,इस बारे में भी बताया । कार्यक्रम में टी.ओ.टी प्रशिक्षित महेंद्र सस्तिया जीवन ज्योति एन.जी.ओ प्रतिनिधि एवम बी.एल.अटोदे उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा ने भी सम्बोधित किया । 

कार्यक्रम में ग्राम रक्षा समिति सदस्य एवम करीब 300 लोग उपस्थिति रहे । कार्यक्रम में कदूसिंह के नेतृत्व में उनके नाट्य दल ने बालिका शिक्षा पर एवम नशे मुक्ति पर मनमोहन नाटक मंचन किया। महिला थाना प्रभारी मनोरमा सिसोदिया एवम छितूसिंह किराड़े Asi,आरक्षक रामनारायण, वाजिद ,वीरेंद्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विक्रम भायडिया ने एवम आभार व्यक्त आशा बामनिया थाना प्रभारी ने किया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में उप निरीक्षक अजय वास्कले चौकी प्रभारी छकतला एंव उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.