जिपं अध्यक्ष चौहान ने ग्राम पंचायतों का दौरा कहा- ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मूलक कार्यों में लाइ जाए तेजी
- पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण मजदूरो पर दोहरी मार पड़ी है, एक और कई मजदूरो को गुजरात एवं अन्य राज्यों से काम काज छोड़कर वापस लोटकर अपने गांव की और आना पढ़ रहा है, वहीं दूसरी और उन पर बेरोजगारी का साया भी मंडरा रहा है, ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेदारी है, कि गांव में लौटे युवाओं को रोजगार स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त हो। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए है, कि जो जिस गांव मे निवासरत है, उन्हें स्थानीय स्तर पर काम काज देकर आजीविका चलाने के साधन उपलब्ध कराए जाए। इसी कड़ी में जिला पंचायत के माध्यम से पंचायतो में चेकडेम निर्माण, कंटूर निर्माण, पहाड़ी उपचार के कार्य, कपीलधारा कुओ का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य ऐसे महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके माध्यम से गांव में रहने वाले युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। सोंडवा विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मुलक कार्य जोरो पर किए जा रहे है, लेकिन ग्राम पंचायत चनोटा, सिलोटा, लोढनी एवं छोटी वेगलगांव में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य अधिकारियों के बीच तालमेल ना होने से इन पंचायतो में ढिलाई से कार्य किए जा रहे है, जो बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यदि इसी प्रकार की शिकायते आगे भी प्राप्त हुई तो जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान ने सोंडवा विकासखंड के ग्राम चनोटा, सिलोटा,लोढनी और छोटी वेगलगांव पंचायतो का दौरे के समय कहीं। इस दौरान जपं सीईओ रवि मुवेल, जिपं के रमाकांत पाटीदार, सहायक यंत्री आरएस चौहान, विनय जायसवाल, उपयंत्री कैलाश डावर आदि मौजूद थे।