झाबुआ – अलीराजपुर Live के लिए विपुल पांचाल & फिरोज खान की पड़ताल ।
यु तो झाबुआ – अलीराजपुर जिला शिक्षा के बेहद पिछड़ा है साक्षरता दर मे अलीराजपुर देश का सबसे निरक्षर जिलों मे पहले स्थान पर है वही झाबुआ दूसरे स्थान पर .. इसलिए स्वाभाविक सवाल बनता है कि हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधि आखिर कितना पढे लिखे है । आइये इस लेख मे आपको बताते है झाबुआ – अलीराजपुर के सांसद ओर विधायकों की शिक्षा ।
कांतिलाल भूरिया – सांसद लोकसभा

कांतिलाल भूरिया मोजूदा जनप्रतिनिधियो मे सबसे ज्यादा शिक्षित है उन्होंने झाबुआ महाविद्यालय से एमए ओर एलएलबी ( कानून ) की पढाई की है । इतना ही नहीं सन 1977 से 1980 तक सांसद कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ कोट॔ मे वकालत भी की है ।
निर्मला भूरिया – विधायक पेटलावद

निर्मला भूरिया ने अपनी हायर सैंकडरी की पढाई दिल्ली से पूरी की उसके बाद उन्होंने बीए झाबुआ महाविद्यालय से किया है
कल सिंह भाबर – विधायक थादंला

कलसिंह भाबर पहले पुलिस की नोकरी मे थे फिर संघ के जरिए राजनीति मे आये थे उन्होंने भी स्नातक किया है वह बीए पास है ।
शांतिलाल बिलवाल – विधायक झाबुआ![]()
झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल छात्र राजनीति की उपज माने जाते है उन्होंने झाबुआ महाविद्यालय से ” एमए ( राजनीति) किया है । ओर उसके बाद राजनीति को जी रहे है ।
माधोसिह डावर – विधायक जोबट

माधोसिह डावर अलीराजपुर जिले के जोबट से दूसरी बार विधायक है ओर उन्होंने बीए ( स्नातक ) तक पढाई की है ।
नागरसिंह चोहान – विधायक अलीराजपुर

