जानकीबाई के पगड़ी रस्म कार्यक्रम समाजजनों ने किया 31 यूनिट रक्तदान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
समाजसेवी और धार्मिक प्रवृत्ति की स्व. जानकीबाई गेंदालालजी राठौड़ (लुन्हेरा बुजुर्ग वाले) की स्मृति और पगड़ी रस्म कार्यक्रम हुआ। इस दौरान राठौड़ परिवार के तत्वावधान में साईं सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक सरोकार से जुड़े व्यक्तित्व को आधार बनाकर नेत्रदान और रक्तदान को सभी ने अनुकरणीय पहल बताया। पगड़ी रस्म के पश्चात राठौड़ समाज अलीराजपुर के अध्यक्ष किशनलाल राठौड़, हिंदुजा ट्रस्ट जोबट के राजेन्द्र टवली, नेत्र संकलन केंद्र गायत्री शक्तिपीठ जोबट के शिवनारायण सक्सेना के द्वारा रक्तदान और नेत्रदान के प्रति फैली भ्रांतियों के बारे में अवगत कराया। साईंसेवा समिति के प्रदीप क्षीरसागर ने रक्तदान और नेत्रदान के लिए समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। गायत्री शक्तिपीठ अलीराजपुर के रूपचन्द टवली ने माताश्री के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसके पश्चात शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। पगड़ी रस्म कार्यक्रम में अंतर्गत जिले में यह एतिहासिक आयोजन था, जिसमे इतनी बड़ी संख्या में परिजन-रिश्तेदार और हर वर्ग के महिला-पुरुष, युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। जिसने क्षेत्र में सराहनीय मिसाल कायम की। इसी कड़ी में राठौड़ परिवार के शैलेष राठौड़ ने अपनी पत्नी सहित तीन बच्चों के साथ पांच लोगों ने रक्तदान किया। गौरतलब है कि जिले के पूर्व कलेक्टर शेखर वर्मा के प्रयास से नेत्रदान और रक्तदान के प्रति आमजन मानस में जन जागृति का संचार हुआ। इसी परम्परा को अपनाते हुए लोग स्वेच्छिक रक्तदान की पहल करने लगे है। पगड़ी कार्यक्रम के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने में टीम रक्तदूत अलीराजपुर, ब्लड डोनर ग्रुप जोबट, जागरूक युवा मंच खट्टाली, युवा रक्तदान समिति नानपुर और साईंसेवा समिति नानपुर का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में सहभागी बने सभी लोगों और जिला अस्पताल के टेक्नीशियन दल आदि का परिवारजन ने आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.