आलीराजपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), आलीराजपुर में आज जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय “जादू नहीं, विज्ञान है: समझना और समझाना आसान है” रखा गया, जिसका उद्देश्य बच्चों और समाज को अंधविश्वास से होने वाले सामाजिक और आर्थिक नुकसान के प्रति जागरूक करना और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना था।
