जाति प्रमाण पत्र व प्रोफाइल पंजीयन के चक्कर में उलझे शिक्षक, हो रहे परेशान

0

P. S. Chandel Alirajpur

========

शिक्षा विभाग में संविलयन को लेकर शासन द्वारा अध्यापकों को प्रोफाईल पंजीयन करवाने के आदेश दिये गये है, जिसमे अध्यापको की सम्पुर्ण जानकारी के साथ साथ उसे डिजीटल जाति प्रमाण पत्र भी संलग्न करना है। जिसके लिये शासन द्वारा पहले 20 सितंबर निर्धारित की गयी थी, अब उसे बढाकर 30 सितम्बर कर दिया गया है, किन्तु अब तक अनेक अध्यापको के डिजीटल जाति प्रमाण पत्र लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त नही हो सके। राज्य कर्मचारी संघ एवं अध्यापक संविदा शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राजेश आर. वाघेला ने बताया की प्रोफाईल पंजीयन का कार्य अध्यापकों के लिये परेशानी का सबब बन रहा है। इसके लिये अध्यापकों की सर्विस बुक अनलॉक करवाना होती है, जो जिला शिक्षा कार्यालय से होती है। अध्यापक को सर्विस बुक अनलॉक करवाने हेतु संकुल प्राचार्य खण्ड शिक्षा कार्यालय, जिला शिक्षा कार्यालय के चक्कर लगाने पढ़ रह है, किन्तु कही भी उससे संतुष्टिप्रद जवाब नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक प्रकरण शा.क.उ.मा. वि. अलीराजपुर का है, जहॉ संदिप राठोर अपनी पत्नि की जन्म दिनांक सुधरवाने के लिए विगत चार दिनो से कभी जिला शिक्षा कार्यालय तो कभी बीईओ कार्यालय तो कभी संकुल प्राचार्य कार्यालय के चक्कर लगा रहे है, किन्तु उन्हे कोई भी संतुष्टिप्रद जवाब नही मिल रहा है। सभी अधिकारी, कर्मचारी एक दुसरे कार्यालयों को जिम्मेदार बताते है, ऐसी स्थिति में अध्यापक मानसीक रूप से परेशान तो हो रहे है, साथ ही लोक सेवा केन्द्र से भी जो जाति प्रमाण पत्र 3 दिवस मे बनना चाहिए उनके लिए लम्बा समय लगाया जा रहा है, जबकी नियमानुसार 3 दिन मे जाति प्रमाण देने के शासन के निर्देश है।
इसी बात को लेकर अध्यापको का एक दल श्री वाघेला के नेतृत्व में एसडीएम सय्यद असफाक अली से मिला जहा उन्हे अध्यापको के शिघ्र जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवदेन दिया जिस पर उन्होने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात अध्यापको का दल सहायक आयुक्त अमरसिह उईके से मीला एवं प्रोफाईल पंजीयन में आ रही समस्त समस्याओ के बारे में बताया, जिसमे खारकुऑ व अजन्दा संकुल का नाम डिडोरी जिले में पोर्टल पर बताये जा रहे है। यह एक बडी समस्या है, जिसके कारण उक्त दो संकुल के लगभग 220 अध्यापक प्रोफाईल पंजीयन व सत्यापन की प्रक्रीया से वंचित हो सकते है। इधर सोण्डवा ब्लॉक मे सत्यापन कर रहे दल प्रभारी वालसिंह खरत ने बताया की पोर्टल पर गुरूजी नियुक्ति दिनांक के संबंध मे कोई स्पष्ट निर्देश नही है, साथ ही योग्यता से संबंधित विषयो का स्पष्ट उल्लेख नहीं जिससे पोर्टल पर अध्यापक की जानकारी अपलोड करने में बहुत सारी परेशानियां पर आ रही है। वही संघ ने मांग की है, कि अध्यापको के जाति प्रमाण शिघ्र जारी करने व समस्त अध्यापको के पोर्टल सर्विस बुक हेतु अनलॉक किया जाये। इस हेतु समस्त संकुल प्राचार्यो द्वारा अध्यापको की सुची अनलॉक करने हेतु संबंधीत कार्यालय को दी जावें।
संघ के लालसिंह डावर, वालसिंह रावत, भुवान मोर्य, धर्मेन्द्र आवास्या, कलसिंह डावर, रायसिंह गोड, शिवराज डावर ने अध्यापको से अपील की है, वें चिन्ता न करे हर परिस्थिति में संघ इनके साथ है, और कभी-भी अध्यापको का अहित नहीं होने देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.