जागरूक युवा मंच के रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्तदान हुआ

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
प्रत्येक समाज परिवार अपनी जिम्मेदारी और एहसास को लेकर सजग रहे तो वह रक्तदान एवं समाज के प्रति निरंतर कर्तव्यनिष्ठ रहेंगे। युवा समाज रक्तदान के प्रति निरंतर सजग हो रहा है जो प्रशंसनीय है इसका उदाहरण आज ग्राम बडी खट्टाली में देखा जा रहा है। उक्त विचार जोबट एसडीएम साकेत मालवीय ने ग्राम बड़ी खट्टाली में जागरुक युवा मंच के आवाहन पर द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर में ग्राम पंचायत प्रांगण में एक विशाल समारोह में व्यक्त किए। आपने शिविर में कहा कि युवाओं एवं बहनों ने जो सजगता रक्तदान के प्रति दिखाई है वह प्रशंसनीय व अतुलनीय है हमारा जिला पूरे संभाग में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है यहा रक्तदान व नेत्र दान के क्षेत्र में जो कार्य हुए है प्रशंसनीय है। इस अवसर पर जोबट अनुभाग पुलिस के एसडीओपी एमएल पुरोहित ने कहा कि युवाओं के साथ साथ छात्र छात्राओं में रक्तदान के प्रति रुझान होना जागृति का विशेष परिचायक है। क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के युवा वर्ग का इस अभियान में सम्मिलित होना वास्तव में दशा एवं दिशा देने का विशेष प्रयास होगा। ऐसे आयोजन पूरे क्षेत्र में निरंतर होना चाहिए तथा बड़ी खट्टाली के रक्तदान शिविर के युवाओं से सीख लेना चाहिए। इस अवसर पर जोबट तहसील के तहसीलदार अजमेर सिंह गोड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि वास्तव में क्षेत्र में विभिन्न आयोजन समय-समय पर होते हैं जो इस ग्राम के लिए प्रशंसनीय है आपने रक्त दान के साथ शौचालय बनवाने पर विशेष जोर दिया तथा जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के विचारों से अवगत कराया। डॉक्टर प्रमेय रेवडिय़ांए डॉ के गहलोत एसरपंच पति भारत सिंह, कार्यक्रम के संरक्षक रमेश मेहता, अशोक हिंदुस्तानी, प्रदीप क्षीरसागर सुल्तान खत्री, जागरूक युवा मंच के अध्यक्ष शुभम मेहता, संदीप परवाल, बिलाल खत्री, विजय मालवी, आरकेएस तोमर, प्रवीण प्रजापत, दिलीप कनेश, विनोद परवाल, अर्पित जैन, आशीष शर्मा, अश्विन नागर, गोविंदा आगाल, धनराज राठौड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर विधिवत पूजन एवं माल्यार्पण तीनों अतिथियों द्वारा किया गया शिविर में लगभग 70 यूनिट रक्तदान हुआ। प्रारंभ में अतिथियों का बेच लगाकर स्वागत रक्तदान समिति के अध्यक्ष शुभम मेहता ने किया जबकि प्रतीक चिन्ह विजय मालवी ने सभी अतिथियों को प्रदान किए। सबसे पहले रक्त दाता के रुप में जोबट तहसीलदार अजमेर सिंह गोड़ ने प्रथम रक्तदाता बनकर रक्तदान शिविर में रक्त दान किया। इस अवसर पर तहसीलदार का रक्त दान समिति तथा क्षेत्र के एस डी एम साकेत मालवीय ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर समिति द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया। साथ ही उक्त शिविर में 39 बार रक्त देने वाले जोबट के युवा अश्विन नागर एवं खट्टाली के प्रभारी प्राचार्य प्रवीण प्रजापत द्वारा 09 बार रक्त दान देने पर उनका भी सम्मान किया गया। समिति एवं एसडीएम व एसडीओपी ने पुष्पहार से किया तत्पश्यात युवाओ की पूरी टीम जो कि कार्यक्रम की शुरुवात की राह देख रही थी ने पूरे जोश के साथ अपने अपने कार्यो में लग गए और गांव के लिए एक नई इबारत लिख दी जो पहले कभी नही हुई। कुछ और भी रोचक बातें सामने आई जेसे युवा दंपत्ति भरत परवाल ने अपनी पत्नी भी संदीप के साथ एकसाथ रक्तदान किया वही संजय लढ्ढा व प्रीति लढ्ढा ने भी साथ के रक्तदान किया। वही बाहर से आये गोपाल व अन्य द्वारा रक्त दान करना युवाओ के जोश को ओर अधिक बढ़ रहा था।
शिविर में कुल 18 महिलाओं व 52 युवाओ द्वारा रक्त दान किया गया
कार्यक्रम में रक्तदुत अलीराजपुर, रक्तदाता समिति जोबट एवं साई सेवा समिति नानपुर रक्तदुत टीम आम्बुआ का सराहनीय सहयोग साथ ही कन्या हाई स्कूल की स्काउड गाइड की छात्राओं का भी सराहनीय सहयोग देखा गया जो प्रशसनीय है। ग्रामीणों द्वारा एवं अतिथियों द्वारा रक्तदान समिति के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया। आभार प्रदर्शन संदीप परवाल ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.