जागरूकता से ही बीमारी को समाप्त किया जा सकता है

0

आलीराजपुर। शासकीय महाविद्यालय भाबरा (चंद्रशेखर आजाद नगर) में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत पियर एजुकेटर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राचार्य एसएस डोडवे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अपने संबोधन में डोडवे ने कहा कि जागरूकता से ही बीमारी को समाप्त किया जा सकता है। जिला अस्पताल से  उपस्थित  एड्स काउंसलर श्री सुरेश कुमार मुनिया  ने एचआईवी एड्स के कारणों, बचने के उपाय, जांच केंद्र के संबंध में विस्तृत  प्रशिक्षण दिया। श्री रितेश हरसौला ने पियर एजुकेटर्स के दायित्व को समझाया। श्री प्रतीक सोलंकी ने टीबी रोग के बारे में जानकारी प्रदान की। सुश्री रामकन्या भिड़े ने देह व्यापार में संलिप्त एवं महिला शोषण से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला। जिला अस्पताल से श्री दिलीप रावत, महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन अधिकारी श्री कमलेश गणावा ने किया तथा आभार डॉ शुभम चौहान ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.