जागरूकता रैली निकाल किया पौधारोपण के लिए प्रेरित

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आगामी 2 जुलाई को होने वाले वृहद स्तरीय पौधारोपण करने के लिए संस्था शाउ माध्यमिक विद्यालय,कन्या हाईस्कूल तथा बालक माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रैली निकालकर खट्टाली के मुख्य मार्गो पर व रहवासी क्षेत्रो में नारे लगाए पौधारोपण अभियान हेतु मुख्य रुप से ‘हमने यह ठाना है-खट्टाली को हरा भरा बनाना है’ ‘मम्मी पापा आगे आओ-सब मिलकर पौधे लगाओ’ आदि नारो से पौधारोपण जागरूकता अभियान रैली व मुख्य मार्ग गूंजायमान किया। रैली के अंत में दिलीप कनेश प्राचार्य शासकीय कन्या हाइस्कूल खट्टाली ने पौधरोपण एवं पर्यावरण का महत्व बच्चों को समझाया। इस अवसर पर सेवानिर्वत शिक्षक आपसिंह रावत ने भी अपने स्वयं के खेत मे पौधारोपण करने के लिए उत्सुकता प्रकट की। शिक्षक विजय वर्मा ने प्रदूषण को दूर भगाना हो तो अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए कि समझाइश दी तथा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.