जागरुक युवाओं ने की जिले के उचित मूल्य की दुकानों में हुई कालाबाजारी की उच्च स्तरीय जांच की मांग

0

शिवा रावत, उमराली

अलीराजपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के कुछ जागरुक युवाओं ने आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम संबोधित एक ज्ञापन अलीराजपुर पहुंचकर नायब तहसील दुबे को सौंपा। इस ज्ञापन में युवाओं ने मांग की कि विगत दिनों गुजरात की प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित की गई थी जिसमें बताया गया कि मप्र के अलीराजपुर जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला राशन गुजरात क्राइम ब्रांच द्वारा गुजरात के वड़ोदरा जिले में स्थित वाघोडिया की एक आटा मिल में करीब 1300 क्विंटल गेहूं राशन बताया गया है, जो जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से ले जाया गया था।
इस खबर के प्रकाशित होने से जिले में शासकीय स्तर पर राशन में होने वाले एक बड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया है इस घटना के बाद जिले के अधिकारी राशन से संबंधित आंकड़ों को भी छिपाने की खबरें आ रही है। ज्ञापन में कहा गया कि इन खबरों से साफ जाहिर होता है कि गरीबों को मिलने वाले राशन में स्थानीय प्रशासन ठेकेदारों के सहयोग से भारी शासकीय उचित मूल्य के राशन में भारी कालाबाजारी की जा रही है। ज्ञापन में युवाओं ने अपील की कि इस संबंध में तत्काल संज्ञान लेकर उच्चस्तरीय जांच एजेंसी द्वारा निष्पक्ष जांच करवाई जाकर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर जिले के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीण परिवारों के हमारे साथी साहदर वास्कले थोड़सिंधी, दिनेश जमरा खामट, अंकेश रावत रामसिंह की चौकी, रवि चौहान गड़ात, कलमसिंह डूडवे ;धूदलवाट, रुपेश रावत ओझ, राकेश चौहान इंदरसिंह की चौकी, भारत चौहान, रितेश वास्कले, प्रदीप, आगेश आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.