जहीर मुगल चुने गए जयपुरी लोहार फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष

0

पीयूष चंदेल अलीराजपुर
जयपुरी लोहार जमात की विशेष मीटिंग का आयोजन इंदौर में रखा गया जिसमें राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों के समाजजन उपस्थित हुए । मीटिंग में समाज की तरक़्क़ी; बेहतर शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य, महिलाओं को शासकीय योजनाओं का और क़ौम के नौजवानों को बेहतर रोजगार विषय पर सभी ने अपने मत रखें । तत्पश्चात यह तय किया गया कि ऑल इंडिया लेवल की एक कमेटी का गठन किया जाए और सभी प्रदेश के सदस्यों को मिलाकर एक कमेटी का रजिस्ट्रेशन कराया जा कर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के तबके को दिलवाने पर एकमत बात की गई ।
मीटिंग में बुजुर्गों के साथ ही नौजवानों ने भी बेबाकी से अपनी बात रखी जिसको सभी ने सराहा और अपना समर्थन दिया और जल्द से जल्द इस कमेटी का गठन करके इसका पंजीयन कराकर इस पर कामकाज शुरू करने पर चर्चा की गई ।आम राय से कमेटी का नाम अखिल भारतीय जयपुरी लोहार फोरम रखा गया ।
उक्त मिटिंग में हाजी सत्तार मुगल, हाजी बदरूद्दीन चौधरी, हाजी सलीम लाहोरी, हाजी क़ुरबान, ईशाक भाइ नलवाले (खंडवा), नज़र मोहम्मद (बड़वाह), निज़ाम चौधरी, रऊफ ठेकेदार, नासिर गोप, सलीम जिन्द्रान (सेन्धवा), जहीर मुगल (धुलिया), साजिद जिन्द्रान (सोनगीर) समाजजनों ने अपनी अपनी बात रखी और एक मत से उक्त कमेटी को अपना समर्थन देने की बात कहीं।
कार्यक्रम का संचालन मुज़फ्फ़र हुसैन अगवान बड़वाह ने किया और आभार मज़हर हुसैन जोया इंदौर ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.