जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में जिम्मेदारों द्वारा करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों के स्थान का न सीमांकन किया न स्थान का चयन को ध्यान रख गया। पुराने समय से बह रहे नाले पर भवन का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हाउसिंग बोर्ड के द्वारा व पीआईयू विभाग के द्वारा नानपुर स्वास्थ्य केंद्र के अंदर जो निर्माण किया जा रहा है वहां पर पूर्व में गांव के बीचों बीच बड़ा नाला निकलता था। इसके बाद जनसंख्या बढ़ती गई व नाले पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया।

अब बारिश में उसी नाले की जगह से झीरी फूट रही है जिससे प्रतीत होता है की बगैर अनुमति के यह निर्माण किया जा रहा है। इसके पूर्व भी हमने नानपुर स्वस्थ केंद्र की जमीन का सीमांकन करने की कई बार खबरे प्रकाशित कर जिम्मेदारो को अवगत भी करवाया था पर जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अपने चहेतों से ले देकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने दिया गया। जिससे स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नही देने पर नाले पर निर्माण किया जा रहा है।
