जश्ने ईद मीलादुन्नबी का 12 दिनी जश्न हुआ शुरू, तकरीर के साथ बच्चों का नातिया मुकाबला 4 नवंबर को

0

रितेश गुप्ता, थांदला
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा पैगम्बर इस्लाम का जन्मदिन अकीदत के साथ मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में पीर साहब गली से 12 दिनी जश्न की शुरआत हुई। मंगलवार को गौसिया जामा मस्जिद में तकरीर का प्रोग्राम हुआ जिसमें पेश इमाम इस्माइल बरकाती साहब ने पैंगबरे इस्लाम के जीवन पर प्रकाश डाला तथा मानव जीवन के लिए उनके द्वारा किए गए एहसानों से समाजजनों को अवगत करवाया। वहीं पीर साहब गली में तीन दिनी तकरीर के प्रोग्राम में बाहर से आये हुए ओलेमा तशरीफ़ लाएंगे और प्यारे नबी की शान बयान करेंगे। इन प्रोग्रामो का आयोजन गली वालो के सहयोग से अल्लामा मौलाना कारी मोहम्मद इस्माइल कादरी की कयादत में निजामी ग्रुप थांदला कर रहा है। वहीं अल अमन वेलफेयर ग्रुप की ओर से 4 नवंबर को जिला स्तरीय जिले में रहने वाले नातख्वा का नातिया मुकाबला आयोजित किया जा रहा है। इस मुकाबले में पुरुषों की उम्र का कोई बंधन नहीं है, लेकिन इस नातिया प्रोग्राम में 11 साल की उम्र तक की बच्चियां भाग ले सकेंगी। इंट्री फीस 100 रुपेय रहेगी। नातिया मुकाबले में फस्र्ट आनेवाले नातख्वा को पहला इनाम रेफ्रिजरेटर हाजी मुस्तकीम भाई खवासा, अमीरगुल खान मदरानी, जमशेद खान काला भाई मदरानी की ओर से दिया जाएगा। वहीं दूसरा इनाम े नातख्वा को गोदरेज अलमारी अनवर कुरैशी सदर मुस्लिम पंच बामनिया एवं तीसरा इनाम मिक्सर ग्राइंडर हाजी मुर्तुजा साहब जिला सदर जिला अंजुमन झाबुआ की जानिब से दिया जाएगा। वहीं 4थे से लेकर 12वें स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वाना पुरस्कार स्वरूप दीवार घड़ी शफीउद्दीन काजी गोलू पेटलावद की जानिब से दिया जाएगा। इस प्रोग्राम में बहार से आये हुए मेहमानो के नाश्ते एवं खाने का इंतजाम मुजम्मिल सिविल कॉन्ट्रेक्टर झाबुआ और लाला मुजम्मिल पूर्व पार्षद राणापुर की जानिब से रहेगा। वहीं 5 नवंबर को महिलाओं इज्तेमा में दाहोद से आलिमा तशरीफ़ लाएगी। 6 नवंबर अजीमो शान नातिया मुशायरा बज्मे सूफी कल्चर बांसवाड़ा पेश करेंगे। दो दिन मदरसा मुस्तफईया के बच्चो के प्रोग्राम रहेंगे। 9 नवंबर को अल्लामा मौलाना कारी मोहम्मद इस्माइल बरकाती पैगम्बर इस्लाम का पैगाम इंसानियत के नाम विषय पर तकरीर करेंगे। 10 नवंबर को जलसा निकला जाएगा, जिसमे सभी बच्चे समाज जन हिस्सा लेंगे। जलसे की शुरआत पीर साहब गली से होगी जिसमें निजामी की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम किए जाएंगे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.