जश्ने  ईद-ए-मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम 

0

आलीराजपुर । ईद मिलादुन्नबी के मौके पर  प्रतिवर्ष अनुसार इस इस वर्ष भी चार दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमे 01 सितंबर को मदरसों के बच्चों के प्रोग्राम के साथ आगाज हुआ। प्रोग्राम जामा मस्जिद चोक पर बाद नमाज ईशा शुरू हुआ। जिसमें  मदरसा नूर-ए-मोहम्मदी के बच्चों ने  बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया  कुछ बच्चों ने शानदार तकरीरें पेश कीं, जिनमें उन्होंने सीरत-ए-नबी पर रोशनी डाली। वहीं अन्य बच्चों ने नात ख्वानी कर महफिल को रूहानी बना दिया।

हम्द, नात-एक-नबी, तकरीर और सवालों जवाब नात शरीफ पेश की। वहीं मदरसे के बच्चों के समूह ने मनकबत पेश किए।  तकरीर की  भी खूब सराहना हुई। आखिर में मुल्क में अमन-चैन और कौम की सलामती की दुआ के साथ देर रात प्रोग्राम संपन्न हुआ। प्रोग्राम में बच्चों की वालदा, परिवार के सदस्य, रिश्तदार, मौजूद रहे।

प्रोग्राम में शहर काजी हाजी सैय्यद अफजल मियां, सैय्यद हनीफ मियां ,सैय्यद असफाक मियां,पेश इमाम मुफ़्ती अजमल रब्बानी, एव हाफिज सिराज साहब हाफिज अब्दुल रऊफ साहब मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.