जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत नल जल योजना से झकनावदा को मिलेगा भरपूर पेयजल,297.7 7 लाख का प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने किया भूमि पूजन

0

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

-5 अक्टूबर 2021 मंगलवार को प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह  चौहान मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ द्वारा पेटलावद विकासखंड मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत नल जल योजना ग्राम झकनावदा, कलसाड़ियां,भैंसगुवाड़ा विकासखंड पेटलावद में मुख्यमंत्री चौहान की गरिमामई उपस्थिति में एवं माननीय गुमानसिंह डामोर सांसद रतलाम – झाबुआ संसदीय क्षेत्र,माननीय लक्ष्मण सिंह नायक जिलाध्यक्ष भाजपा झाबुआ के गरिमामय उपस्थिति झाबुआ मे नल जल योजना लागत 297.77 लाख का भूमि पूजन किया गया। जिससे झकनावदा क्षेत्र में भी जल्द ही श्रंगेश्वर धाम से पाइपलाइन बिछाकर झकनावदा की जनता को भी प्रतिदिन पेयजल मिल पाएगा। इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा ने बताया कि विगत कई वर्षों से झकनावदा की जनता पेयजल समस्या से झुंझ रही थी उसी को मद्देनजर रखते हुए मेरे द्वारा निरंतर सांसद गुमानसिंह जी डामोर से इस हेतु मांग रखी जा रही थी वह आखिरकार अब यह मांग पूरी हुई व झकनावदा को पेयजल जल्द आसानी से मिलेगा। इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि झकनावदा नगर में प्रत्येक घर दोबारा नल कनेक्शन भी किए जाएंगे एवं नवीन पानी की टंकी एवं पूरे गांव की पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। उक्त कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। क्षेत्र की जनता ने सांसद गुमानसिंह डामोर एवं सांसद प्रतिनिधि कांसवा का आभार माना इसके साथ ही झकनावदा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है इतने वर्षों में जो कार्य कोई बड़ा नेता नहीं कर पाया वह कार्य बहुत कम समय में सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा ने करोड़ो की सौगात के साथ झकनावदा क्षेत्र में कर दिखाया। इस पर सांसद व सांसद प्रतिनिधि काॅसवा की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.