जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल निगम अलीराजपुर द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक

0

आलीराजपुर। झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान एवं कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल निगम अलीराजपुर द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । बैठक में जल निगम महाप्रबंधक श्री कुलदीप ने बताया कि जिले के 539 ग्रामों में नल जल  पहुंचाने के लिए 1 हजार 15 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन का संचालन किया जा रहा है। इन 539 ग्रामों में 381 ग्रामों में पाईप लाइन की स्थापना एवं टंकी निर्माण का कार्य जल निगम द्वारा एवं शेष 158 ग्रामों में पीएचई विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा । सभी ग्रामों में जल स्‍पलाई जल निगम द्वारा ही किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 106 एमएलडी की क्षमता का इंटेक वेल ककराना में , 87.12 एमएलडी की क्षमता का जल शोधन यंत्र कुलवट में स्‍थापित किया जा रहा है।

कार्य में प्रगति लाई जाए ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल घरों में ही उपलब्ध हो सके – सांंसद श्रीमती चौहान   

सांसद श्रीमती चौहान ने निर्माण एजेन्‍सी द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की उन्होंने कहा कि सितम्‍बर 2025 तक जिले के प्रत्येक ग्राम , फलिए एवं घरों में नल जल पहुंचाना शासन का लक्ष्य है । निर्माण एजेंसी द्वारा उक्त कार्य में आवश्यक गति से कार्य नहीं किया जा रहा है । इस कार्य में प्रगति लाई जाए ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल घरों में ही उपलब्ध हो सके । 

कोई भी हितग्राहि इस योजना के लाभ से वंचित न रहे – कलेक्‍टर डॉ बेडेकर 

कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा टीएल बैठक में की जाएगी  और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने निर्देशित किया की सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक कार्यशाला आयोजित कर योजना के अंतर्गत दिए जा रहे नल कनेक्‍शन एवं पाइप लाइन बिछाने के कार्य का ग्रामवार एवं फलियेवार पुर्ण सत्यापन किया जाए ताकि कोई भी हितग्राहि इस योजना के लाभ से वंचित न रहे । इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे ,सहित जल निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.