जल जीवन मिशन की कार्यशाला में जल प्रदाय योजना पर चर्चा की

0

फिरोज खान, चंद्रशेखर आजाद नगर

मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित जल जीवन मिशन द्वारा 19/08/2025 को चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) स्थित जनपद पंचायत सभाकक्ष में आलरीजपुर समूह जल प्रदाय योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आरम्भ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) निधि मिश्रा, तहसीलदार  जितेन्द्र तोमर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत  इन्दरसिंह पटेल व जनपद अध्यक्ष जगदीश सुरमल गणावा के द्वारा मॉ सरस्वती पूजन कर किया गया। 

कार्यशाला का संचालन  रामलखन गुप्ता, सीपी मैनेजर, पीआईयु झाबुआ द्वारा किया गया। इस कार्यशाला मे समूह जल प्रदाय योजना के उद्देश्य, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन, प्रशिक्षण व कार्यशैली के बारे में विस्तृत जानकारी समस्त उपस्थित विभागों के अधिकारीयो, प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों को बिन्दुवार दी गई। जहां नल जल योजना का कार्य पूर्ण हो गया है वहाँ पानी केसे पहुंच रहा है उन स्थानों की स्थिति के बारे मे भी बताया गया ये समस्त जानकारी चलचित्रों व स्लाइडों द्वारा सभी के समक्ष प्रस्तुत की गई। कार्यशाला मे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मिश्रा, तहसीलदार तोमर के मार्गदर्शन में नल योजना के प्रति उपस्थित अतिथियों को सवेदशील होने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला मे सहयोगी संस्था वसुधा विकास संस्थान एवं पीआईयु झाबुआ के सहयोगी भी उपस्थित रहे। अंत में कार्यशाला में पधारे अतिथियों का परियोजना प्रबंधक अमित पंत एवं परियोजना समन्वयक गिरीराजसिंह पंवार ने आभार व्यक्त कर समापन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.