जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद अध्यक्ष ने श्रमदान कर तालाब और कुओं के संरक्षण का संदेश दिया 

May

शालु रामसिंह मुणिया/परवलिया

परवलिया/काकनवानी। थांदला जनपद अंतर्गत आने वाले पलवाड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालवासा में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती पोनी जालम डामोर ने जल स्त्रोत पुराने तालाब में श्रमदान कर जल संरक्षण व संवर्धन के तहत पुराने धरोहरों बावड़ी तालाब कुओं को संरक्षण रखने का संदेश दिया।

ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित नमामि गंगे अभियान के तहत जनपद सीईओ देवेद्र बराड़ीया ने बताया कि जल बचाओ जीवन बचाओ पुरानी जल संरचना को संरक्षण के तहत हर ग्राम पंचायतो में पुराने सार्वजनिक बावड़ियों तालाबो कुओ व विभिन्न जलाशयों का कायाकल्प किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरपंच श्रीमती कवि मन्नू डामोर उपसरपंच पंचों व आमजनों ने सहभागिता कर श्रमदान किया। श्रमदान के पूर्व विशाल कलश यात्रा निकालकर जल संरक्षण करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर भाजपा नेता जालम डामोर मलसिंह भगत मन्नू डामोर सहायक यंत्री जनपद श्री दिलीप भूरिया पंचायत समन्वयक कलसिंह डामोर सचिव जयंतिलाल मकवाना उपयंत्री अतुल डामोर समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।