जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने जिपं सीईओ के खिलाफ हुए लामबंद, सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला – जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के युवाओं द्वारा जिला पंचायत सीईओ के भ्रष्टाचारी कार्यशैली के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। जय आदिवासी युवा शक्ति के युवा अनुराग खड़िया जयेश के जिलाध्यक्ष प्रकाश डामोर ,दिनेश वसुनिया ,मधु सिंह डामोर, राहुल सिंगारिया, सत्य पाल डामोर आदि स्थानीय तहसील प्रांगण पहुंचे जहां पर नायब तहसीलदार को उक्त ज्ञापन सौंपा गया । मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम सौंपा गए इस ज्ञापन में 30% ग्राम पंचायतों में कोई भी काम नहीं चल रहा है क्या वहां नाम मात्र के मजदूर ही कार्य पर हैं, जिले की 320 ग्राम पंचायतों में किसी प्रकार के कार्य स्वीकृत नहीं किए गए हैं जिस कारण से मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिस कारण वे पलायन के लिए मजबूर हो चुके हैं। ज्ञापन में आरोप भी लगाया गया कि जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा को जहां पैसे नहीं दिए गए वहां कार्य स्वीकृत नहीं किए गए हैं। मास्टर के अनुसार जो मजदूरों की संख्या दर्शाई जा रही है उसका 75% रोजगार संख्या यानी मजदूर मात्र जिले के 20% ग्राम पंचायतों में जारी किए गए हैं जो कि जिले मैं व्याप्त भिन्नता एवं जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा की भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से प्रदर्शित एवं प्रमाणित कर रहा है। जय आदिवासी युवा शक्ति के युवाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि इस जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा को तत्काल हटाकर नवीन आईएएस अधिकारी की नियुक्ति करें अन्यथा अन्यथा हमारे संगठन द्वारा जिले में आंदोलन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.