जय आदिवासी युवा शक्ति इकाई ने ज्ञापन दिया

0

मयंक विश्वकर्मा,  आम्बुआ 

जुलाई को आम्बुआ थाना प्रांगण में जय आदिवासी संगठन के युवा शक्ति इकाई आम्बुआ द्वारा आदिवासी समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया को दो ज्ञापन दिए जाने के समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम ज्ञापन जो कि महामहिम राष्ट्रपति , महामहिम राज्यपाल  गुजरात पुलिस महानिदेशक गांधीनगर (गुजरात) के नाम दिया गया जिसमें सतरामपुर जिला महिसागर गुजरात में आतंक निरोधक दस्ता (ATS) द्वारा IPC एक्ट के उल्लंघन का उल्लेख किया गया है जिसमें झारखंड की आदिवासी महिला बबीता कच्छप, बिरसा औरैया, सामू औरैया को नक्सली बताकर गिरफ्तार करने का विरोध दर्शाया गया है ज्ञापन में संविधान तथा आदिवासी हरिजन एक्ट की विभिन्न धाराओं का विस्तार से उल्लेख किया गया । एक अन्य ज्ञापन में 27/07/20 को गोगाॅवा जिला खरगोन में करणी सेना द्वारा मध्यप्रदेश विधायिका के अ.जा आ.ज.जा विधायकों के पुतले फूंकने एवं नारे लगाने से आदिवासी समुदाय नाराज होकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत की जाने की मांग की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.