जयस ने राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात कर आदिवासी समस्याओं को राज्यसभा एवं प्रदेश में प्राथमिकता के साथ उठाने का किया आव्हान

0

अलीराजपुर

. झाबुआ. अलीराजपुर दौरे पर आए राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय दिग्विजय सिंह को जय आदिवासी युवा शक्ति जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में जिले की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में आवेदन सौप कर अवगत करवाया गया है।आदिवासी बाहुल्य जिला अलीराजपुर सहित सम्पूर्ण मप्र में आदिवासी, युवा, बेरोजगारों, किसानों, श्रमिकों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को आकर्षित कराते हुये दस बिंदुओं का ज्ञापन सौपकर त्वरित निराकरण करने की मांग की गई है।
यह रही मांग-
देवास जिले के नेमावर में एक ही पांच सदस्यों की हत्या एवं शिवपुरी जिले के सोनीपुरा गांव के आदिवासियों पर हुए जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही करने,उचित मुआवजा दिलाने एवं घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर पीडि़त को न्याय दिलाने की मांग की गई है।
मध्यप्रदेश सहित अलीराजपुर जिले में भी कई अधिकारी.कर्मचारियों की कोरोना महामारी में असमय निधन हो गया है।उनके परिवार को आर्धिक मदद करनेएत्वरित स्वत्व का भुगतान एवं नियमों में सरलीकरण करते हुए अविलंब अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जावे।
जिला सिविल अस्पताल अलीराजपुर में मुख्य सर्जन सहित सिविल सर्जन के रिक्त पदों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए अपनी बात रखने का निवेदन किया गया है।
जिले से लोगों का अन्य राज्य में मजदूरी की तलाश में पलायनए शिक्षा की गंभीर स्थिति तथा शिक्षकों की कमी को दूर के शिक्षक भर्ती पर चर्चा की गई।
प्रथानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी क्षेत्रों के अनुरूप 1लाख 20 रुपये से वृद्धि कर 2 लाख 20 हजार रुपये करने के लिए मांग की गई है भेदभाव पूर्व रवैये से आदिवासियों के मकान नही बन रहे हैं।
वर्तमान में बेरोजगारों की स्थिति बहुत भयानक रूप ले रही है बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर एवं बेरोजगारी भत्ता नही दिये जाने की बात कही गई है।
स्कूल व कॉलेज के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र समाप्ति के बाद भी छात्रवर्ती,गणवेश राशि, नि:शुल्क सायकल वितरणए आवासगृह भत्ता, स्मार्ट फोन एवं स्टेशनरी सामग्री का वितरण नही किया गया है।
मप्र में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग के लगभग 1लाख 70 हजार कई वर्षों से रिक्त पदों भर्ती के लिए बात उठाने के लिए निवेदन किया गया है।
शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर का बालक छात्रावास भवन कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है जिसमे 70 छात्र निवास कर अध्यनरत हैं। 200 सीट्स की स्वीकृति के साथ ही नवीन छात्रावास भवन की स्वीकृति की मांग रखी गई है। आदिवासी बाहुल्य जिले में चिकित्सा महाविद्यालयए कृषि महाविद्यालय एवं पशुचिकित्सा महाविद्यालय का समस्याओं को अवगत कराते हुएए जिले में युवाओं के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था की मांग रखने की बात आवेदन में कही गई है।
जयस अध्यक्ष विक्रम चौहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि माननीय दिग्विजय सिंह राज्यसभा सांसद एवं सर्वमान्य नेता तथा मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी मुख्य विपक्ष की भूमिका में है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि आवेदन में बताई गई समस्याओं के निराकरण के लिए राज्यसभा भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन में प्राथमिकता के साथ में मांग रख कर आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले की विभिन्न समस्या के निराकरण कराने की बात कही गई है। इस अवसर पर महेश चौहान, भुरू मण्डलोइ, जितेंद्र सोलंकी, महेश चोंगड, पिंटू पटेल, विशाल किराड़, भारत चमेलका, देवेंद्र रावत एवं रवि आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.