जयस ने प्रभारी मंत्री संपतिया उईके को सौंपा ज्ञापन, खाद संकट, बिजली और अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग

0

आलीराजपुर। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस)  जिला अध्यक्ष अरविन्द कनेश के नेतृत्व में जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं कों लेकर जिला प्रभारी मंत्री एवं केबिनेट मंत्री सम्पतिया उईके को ज्ञापन सौंप कर त्वरित करने की मांग गईं हैं। जयस जिला अध्यक्ष अरविन्द कनेश ने कहा कि आलीराजपुर जिले में वर्तमान में रबी कि फसलों का सीजन चल रहा हैं, ग्रामीण किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं। खाद प्राप्त करने के लिए किसान सुबह से भूखे प्यासे लाईन में लगकर अपनी बारी का इंतजार शाम तक कर रहें हैं उसके बाद भी उन्हें खाद प्राप्त नहीं हो रहा हैं।

जिला मुख्यालय पर एक ही केशियर काउंटर होने से खाद प्राप्त करने के लिए सोसाइटी में भारी भीड़ उमड़ रही हैं. खाद वितरण में अव्यवस्था फेल रही हैं।  जिले में लगने वाले हाट बाज़ारों या ब्लॉक, कस्बे स्तर पर खाद वितरण हेतु केशियर काउंटर खोल कर ग्रामीण किसानों की समस्याओं का समाधान करने एवं शीत ऋतु एवं भारी ठंड में ही खेतों में किसानों के द्वारा फसलों में पानी सिंचाई का कार्य किया जा रहा हैं। किसानों को रात में 11 बजे से रात की 4 बजे के बीच बिजली दी जाती है, जिसने किसान ठंड के समय में रात में सिंचाई का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। किसानों के हित को देखते हुऐ विद्युत वितरण के समय को बदल कर सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक या दिन का समय निर्धारित कर विद्युत सप्लाई किया जाना सुनिश्चित करें।

साथ ही यह कि जिले में अवैध रेत खनन एवं भारी लोडिंग वाहनों के द्वारा अवैध रेत परिवहन किया जा रहा हैं। जिससे जिले में कई प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं और सरकार के राजस्व को भी चुना लगाया जा रहा हैं।जिस पर रोक लगाने एवं लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करने करने एवं जनजातीय कार्यविभाग, सर्वशिक्षा अभियान, शिक्षा विभग में भारी अनियमितता एवं भ्रस्टाचार व्याप्त हैं।प्रभारियों के भरोसे में विभाग चल रहा है। जिसका खामिजाया छात्रों को भुगतना पड़ रहा हैं। आये दिन स्कुल एवं छात्रावासों के छात्रों को सभा,विभिन्न जयंतीयों तथा कार्यक्रम के नाम से रैलियों में शामिल किया जा रहा हैं, आगामी दिनों में बार्षिक परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं, रैली एवं सभाओं कों ले जाने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उस पर तत्काल बंद करें, छात्रावास/आश्रम में निवास कर रहे बच्चों का आये दिन स्वास्थ्य खराब हो रहा है एवं इन दिनों आलीराजपुर जिले में 2-3 घटनाए हो चुकी है जिसमें बच्चों की जान भी जा चूकी है, उस पर कार्यवाही करने कि मांग कि गईं हैं।इस अवसर पर जयस कार्यकर्ता भुर मंडलोई, गुलदार डावर, सुरेश ,मुकेश सोलंकी, जेलू, नानसिंह चौहान बछना पचाया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.