जयस ने नवीन डायल 108 एम्बुलेंस की मांग एवं केंद्रीय विद्यायल में कक्षाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर ज्ञापन सौंपा

0

आलीराजपुर। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के द्वारा हमेशा जिले की आम जनता के हित में समय समय पर कई मुद्दों को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाते हुए समस्याओं का निराकरण करवाया जाता रहें है,जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में जिले में 108 डायल एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर को ज्ञापन सौंप कर जिले में 5 नवीन 108 एम्बुलेंस की मांग शासन से करने हेतु प्रस्ताव भेजे हेतु निवेदन किया गया है।

कनेश ने कहा कि जिले में मात्र 10 डायल 108 एम्बुलेंस हैं, उसमे से भी 3-4 वाहनों की स्थिति अच्छी नहीं है,अधिकांश एम्बुलेंस रेफर गंभीर मरीजों को लेकर अन्यत्र दाहोद, बड़ोदा, इंदौर, छोटा उदयपुर, बडवानी के लिए रेफर मरीज को लेकर चले जाती हैं,जिससे जिले में आकस्मिक घटना घटित होने पर ग्रामीणों को एम्बुलेंस नहीं मिल पा रही है,इसलिए शासन को पत्र लिख कर 5 नवीन 108 एम्बुलेंस की मांग की गईं है। साथ ही स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में कमरों की कमी के कारण कक्षाओं के संचालन में परेशानी आ रही है जिसको लेकर भी एक आवेदन कलेक्टर को सौंप कर निराकरण करने की मांग की गईं है। इस अवसर अनिल तोमर महेश चौहान अंकित किराड़, खजान भयडिया सन्नी रावत आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.