जयस ने कलेक्टर से गर्मी को देखते हुए नवीन सत्र में शाला संचालन के समय में परिवर्तन करने की मांग की

0

आलीराजपुर। नवीन शिक्षा सत्र 1 अप्रैल 2025 से आरम्भ हो रहा हैं, जयस जिलाध्यक्ष अरविन्द कनेश ने कलेक्टर डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर को पत्र लिख कर शाला संचालन के समय में परिवर्तन करने की मांग की हैं। 

अरविन्द कनेश ने कहा कि वर्तमान में गर्मी / धूप का प्रकोप 38 डिग्री से 40 डिग्री तापमान तक पहुँच गया है। नवीन शैक्षणिक सत्र का आरम्भ 1अप्रैल 2025 से किया जा रहा हैं। शाला में अध्ययनरत छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चे अपनी शाला में प्रवेशित होंगे,भीषण गर्मी में दोपहर में शाला लगने से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता हैं। साथ ही कई प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में उचित पेयजल एवं विधुत की व्यवस्था भी नही है, जिससे पंखे आदि भी नहीं चलाये जा सके हैं । कक्षा 1ली से 8 वीं तक की शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में शाला संचालन का समय सुबह 7:30 से 12:30 तक किया जाना चाहिए जिससे छात्रों को गर्मी से पड़ने वाले प्रोकोप से राहत मिल सकती हैं। इस दौरान उपस्थित देवा कनेश मुकेश सोलंकी रामलाल सोलंकी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.