फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
चशे आजाद नगर में विधायक कलावती भूरिया का जनपद पंचायत हाल मे सभी विभाग के अधिकारी, जनपद अध्यक्ष, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक ने जनपद पंचायत की पहली बैठक में पुष्पमाला से स्वागत किया। बैठक में विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि मैं जमीनी स्तर से जुड़ी हूं, मुझे मालूम है कि योजना धरातल पर कैसी चलती है, मुझे बताने की जरूरत नहीं। आप लोग अपना काम बस इमानदारी से करे साथ ही सभी विभाग को समय-समय पर बैठक शासन की योजनाओं के युद्धस्तर पर काम करे। विधायक भूरिया ने कहा कि आज गरीब आदमी हमारी तरफ देखता है और योजनाओ के लिये भटकता है। अब हमें उस तक पहुंचना होगा। कलावती भूरिया ने कहा आज हमारे सरपंच बदले की भावना से गांव मे काम करते है। ये नहीं होना चाहिए। आज चशे आजाद नगर मे सह सहायता समूह एक के पास चार से पांच समूह चला रहे ऐसे समूह सही संचालित नही कर पा रहे। ऐसे मे एक एक समूह देने की बात कही ताकी स्कूल व आंगनवाडी में सही संचालन हो सके। अधिकारियों से राशन की दुकानों मे अनाज नहीं मिल रहा है, ये व्यवस्था ठीक करे तखा गांव की बिजली बिना वजह न काटने की हिदायत दी। विधायक कलावती भूरिया ने कठ्ठीवाड़ा-चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड के विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों पर अन्य शालाओं में अटैच किए गए शिक्षकों के अटैचमेंट शीघ्र समाप्त करने हेतु एसडीएम संजीव पाण्डे से आयुक्त जनजाति विभाग को रिपोर्ट भेजने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि वे जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में शासन की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएंगे। टीकाकरण के तहत स्वास्थ्य विभाग के तहत् रूबेला खसरा टीकाकरण पर कार्य की जानकारी दी। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज निगम ने जनपद की ओर से स्वागत भाषण देते हुए जनपद क्षेत्र में किए गए कार्यों के तहत् ओडीएफ, प्रधानमंत्री आवास, कूप निर्माण की प्रगति से अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद की ओर से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ विधायक कलावती भूरिया ने की। इस अवसर पर उनके साथ जनपद अध्यक्ष कमनाबेन, उपाध्यक्ष गोपालभाई, पार्षद नारायण लाल अरोड़ा, मदन डावर,राजेश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि जयसिंह भाबर, कपिल सोनी, हरीश भाबर, लईक मोहम्मद, थाना प्रभारी पीके मुवैल, एसडीओ आरएस चौहान, विधुत मण्डल अधिकारी विनेश वर्मा, फूड अधिकारी संतोश निराले, बीएमओ मंजुला चौहान, वन विभाग से रेजर संदीप रावत व समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख,जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे ।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।