जमा राशि व ऋण घोटाले की जाँच की माँग को लेकर ग्रामीणों संग जोबट विधायक ने कलेक्टर को सौंपा पत्र

0

अलीराजपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा कट्ठीवाड़ा एवं आमखुट में सदस्यों की जमा राशि और ऋण संबंधी गंभीर गड़बड़ियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इसी मुद्दे को लेकर जोबट विधायक  सेना महेश पटेल ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर अलीराजपुर से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा और पूरे मामले की जाँच की माँग की।

विधायक महोदया ने बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीणों ने वर्षों से बैंक में अपनी मेहनत की कमाई जमा की है, लेकिन शाखा स्तर पर सदस्यता एवं ऋण खाता संचालन में भारी अनियमितताएँ सामने आ रही हैं।

ग्रामीणों द्वारा राशि जमा किए जाने के बावजूद नए ऋण स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। कई सदस्यों के पास जमा राशि की रसीदें उपलब्ध होने के बाद भी बैंक रिकॉर्ड में उनकी प्रविष्टियाँ दर्ज नहीं की गई हैं। विधायक सेना महेश पटेल ने कलेक्टर से माँग की है कि इस पूरे प्रकरण की तत्काल जाँच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की मेहनत की गाढ़ी कमाई से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.