जब लिंक फैल होने के चलते बुजुर्गों को लौटना पड़ा खाली हाथ

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
नोट बंदी के कारण लाइनों में खड़े बुजुर्गों की परेशानी उस समय बढ़ गई जब बैंक की लिंक फेल हो गई और उन्हें बिना नए नोट लिए ही खाली हाथ निराश लौटना पड़ा। भारतीय बैंक संघ ने निर्णय लिया था कि शनिवार यानी 19 नवंबर को एक दिन के लिए नोट बदलने का काम बंद रखेंगे, सिर्फ सीनियर सिटीजन यानी बुजुर्गों को ही नए नोट दिए जाएंगे, परन्तु आज दिनभर बरझर की नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक बीएसएनएल की लिंक फैल होने बंद हो गई और लाइन में लगे बुजुर्गों को इससे काफी दिक्कतें आई और वे निराश लौटे। वहीं एक ओर लिंक फैल थी तो ग्रामीण बैंक के कर्मचारी अपने बैंक के पैडिंग पड़े कार्य में व्यस्त रहे। बुजुर्गों का कहना था कि बैंक में लिंक फैल होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ी रही और यही हाल रहा तो आखिर कब तक ऐसा चलेगा। गौरतलब है कि प्रचलन से बाहर हो चुके 1000 और 500 के नोट को जमा कर नए नोट पाने के लिए बैंकों में कतारे लग रही है और इसके लिए उपभोक्ता दिनभर कतारों में अपनी बारी आने का इंतजार करते रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.