जब तक सूरज चांद रहेगा, स्वतंत्रता दिवस का नाम रहेगा नारों से गूंजा अंचल

0


अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-

आजादी का 71वीं वर्षगांठ ग्राम बड़ी खट्टाली में धूमधाम से मनाई गई एवं विभिन्न संस्थाओं में ध्वजारोहण कार्यक्रम काफी उत्साह पूर्वक संपन्न हुए प्रात: 7.30 बजे रंग-बिरंगी ड्रेसों में स्कूली छात्र छात्राओं ने एक विशाल रैली निकाली एवं भारत माता की जय स्वतंत्रता दिवस अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा स्वतंत्रा दिवस का नाम रहेगा के नारों से धरती गगन चूम लिया। प्रारम्भ में हायर सेकंडरी प्रांगण में ध्वजारोहण संपन्न हुआ जिसमें संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रवीण प्रजापत ने ध्वजारोहण किया वही आदिम जाति सेवा सरकारी संस्था संस्था के अध्यक्ष कलमसिंह कलेश ने विभिन्न संचालकों की एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ध्वज फहराया। पुलिस चौकी प्रांगण पर चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह राठौड़ ने ध्वज फहराया जबकि कन्या हाई स्कूल प्राचार्य दिलीप कनेश ने ध्वज फहराया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली पर एक विशाल समारोह में सरपंच समाबाई भारत सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मदन लड्ढा, सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता, गणपत राठौर, अशोक हिंदुस्तानी, विजय मालवी, बिलाल खत्री, शुभम मेहता,पूर्व सरपंच भावसिंह भाई,कलमसिंह कलेश, मुकेश मेहता सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। ग्राम पंचायत पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात जागरूक युवा मंच द्वारा रक्त देने वाले विभिन्न युवक-युवतियों का प्रमाण पत्र प्रदान कर स्वागत किया। जागरूक युवा मंच द्वारा शनिवार को एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 71 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था। साथी जागरूक युवा मंच द्वारा विशेष सहयोग करने वाले पांच विशिष्ट व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर क सम्मानित किया ग्राम पंचायत छात्र निखिल शर्मा एवं पवन गडरिया को सम्मानित किया गया एवं मांगीलाल मालानी की स्मृति में दोनों प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किया। ग्राम पंचायत प्रांगण में कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि रमेश मेहता ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.