जनसुनवाई में 33 आवेदनों की सुनवाई कर कलेक्टर कहीं कार्रवाई की बात

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आज कलेक्टर श्री शेखर वर्मा की अध्यक्षता में जनसुनवाई सम्पन्न हुई। इस जनसुनवाई में 33 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। औकांर सिंह चैहान ने इस जनसुनवाई में अतिथि शिक्षकों को मानदेय का भुगातन दिलवाने के लिए अनुरोध किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिये है कि अतिथि शिक्षकों का मानदेय का भुगातन की कार्यवाही शीघ्र करें। उदयगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम आम्बी के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम आम्बी से छटवी तथा ग्राम भोरकुआ तक सड़क बनवाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने महा प्रबंधक प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना को निर्देश दिये है कि इस आवेदन का तत्काल परीक्षण कर इस समस्या का निराकरण करें। सोण्डवा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम सोलिया के ग्रामीणों ने इस जनसुनवाई में अनुरोध किया कि प्राथमिक विद्यालय भवन में तथा आंगनवाड़ी भवन के निर्माण में अनियमितता हो रही है। इसकी जांच कराई जावें। कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को निर्देश दिये है कि इन निर्माण कार्यो की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। चन्द्रशेखर आजाद नगर के ग्राम गिरधा के ग्रामीण ने अतिथि शिक्षक की नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत की। जिला कलेक्टर ने कलेक्टर कार्यालय की शिकायत शाखा को आवेदन पत्र भेजकर निर्देश दिये है कि इस समस्या का शीघ्र निराकरण करें। इस जनसुनवाई में मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने कलेक्टर दर पर वेतन का भुगतान कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिये है कि इस आवेदन का परीक्षण कर नियमानुसार समस्या का निराकरण करें। ग्राम बोकडिया वास्कल फलिया के ग्रामीणों ने तीन फेस कनेक्शन दिलवाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने इस आवेदन पत्र को कार्यपालन यंत्री म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को भेजकर निर्देश दिये है कि इस आवेदन पत्र का तत्काल निराकरण करें। जोबट तहसील के ग्राम देहदला के ग्रामीणों ने राजस्व रेकार्ड में उनकी जमीन की इंट्री में त्रूटि में सुधार करवाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देश दिये है कि वे इस आवेदन पत्र का परीक्षण कर ले और राजस्व रेकॉर्ड में सुधार करें। ग्राम अरठी, गुड़ा तथा डुगर गांव के ग्रामीणों ने अरठी से गुडा एवं गुडा से डुगर गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने महा प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को निर्देश दिये है कि इस समस्या का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करें। ग्राम इंदर सिंह की चौकी एवं अरठी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा राजींव गांधी सेवा केन्द्र भवन के निर्माण की मजदूरी का भुगतान दिलवाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये है कि इस प्रकरण कीजांच कर शीघ्र निराकरण करें। कलेक्टर ने जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणोंं, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की शिकायतों तथा शासन से प्राप्त पत्रों की विभागवार सघन समीक्षा की और अधिकारियोंं को निर्देश दिये है कि वे इन लम्बित प्रकरणों शिकायतों तथा पत्रों का तत्काल निराकरण करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीलेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, काशिराम बड़ोले, शैलेन्द्र हनोतिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.