जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, विभिन्न परेशानियों के 32 आवेदन आए

0

आलीराजपुर। कलेक्‍टर कक्ष में कलेक्‍टर नीतू माथुर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया ।  इस जनसुनवाई के दौरान ग्राम बडा गुडा के निवासियों ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम में ही गुडा वली मेन रोड से लेकर गिट्टी मशीन बडा गुडा तक कच्‍ची सडक है , जो कि लगभग 5 किमी तक है जिससे निकट के फलियावासियों को आने जाने और बच्‍चों को स्‍कूल , आगंनवाडी तक आवागमन में काफी परेशानी होती है प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनेंतर्गत उक्त सड़क का निर्माण कराए ।

 इस आवेदन पर कलेक्‍टर नीतू माथुर ने प्रबंधक प्रधान मंत्री सडक के अधिकारी से तुरंत फोन पर चर्चा की और वास्तविक स्थिति जानी साथ ही ग्रामीणों को आश्‍वस्‍त किया कि आगामी दिनों में इससे प्राथमिकता से लेकर प्रशासन को पत्र लिखकर उक्त सड़क की स्‍वीकृति प्राप्‍त की जाएगी ।

इस तरह  समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्‍य दुकान के विक्रेताओं  द्वारा आवेदन देकर बताया कि उन्हें विगत 4 माह से कमीशन प्राप्त नहीं  जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पडता है , उक्त आवेदन पर कार्यवाही करते हुए कलेक्‍टर श्रीमती माथुर ने संबंधित विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रकरण की जांच करें और तुरंत उन्हें नियमानुसार भुगतान कर मुख्यालय को अवगत कराए ।

इसी तरह आधार कार्ड नहीं बनने के संबंध में , जमीनी कब्जा, पारिवारिक विवाद, स्टॉप डेम निर्माण करने,डीपी निर्माण करने,वेतन भुगतान, बंटवारा एवं नामान्तरण करने  आदि से संबंधित कुल 32 आवेदन प्राप्‍त हुए । इस दौरान जनसुनवाई कक्ष में  डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निर्मला कलमें द्वारा भी जनसुनवाई की गई । इस दौरान समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.