जनभागीदारी समिति की बैठक में नए प्रावधानों व कार्यों को प्रस्तुत किया

0

थांदला। शासकीय महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति के माध्यम से महाविद्यालय के विकास एवं शैक्षणिक पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए, विद्यार्थियों एवं स्थानीय जन सहयोग द्वारा प्राप्त राशि का उपयोग आधारभूत सुविधाओं जैसे -पानी, बिजली, बैठने की व्यवस्था को बेहतर बनाने आदि के प्रमुख उद्देश्यों के लिए उपयोग में लाया जाता है। 

इसी तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय थांदला में अमित शाह जी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । जिसमें प्राचार्य डॉ. पीटर डोडियार ने अपने स्वागत द्वारा  जनभागीदारी समिति के सदस्यों का अभिनंदन किया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के प्रभारी प्रो. एसएस मुवेल ने बैठक का संचालन करते हुए पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव एवं निर्णयों की समीक्षा करते हुए नए प्रावधानों व कार्यों को प्रस्तुत किया। जिनको जन भागीदारी समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया कर दिया गया।इस बैठक में अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के साथ ही क्षेत्र विधायक के नामांकित सदस्य सुनील चरपोटा,स्थानीय संगठन सदस्य राजेश वसुनिया, उद्योग क्षेत्र से शांतिलाल सोलंकी, स्थानीय संस्था से रितेश गुप्ता, दानदाता श्री विश्वास सोनी पोषक शाला के प्रतिनिधि सरिता ओझा प्राचार्य, पूर्व छात्र प्रतिनिधि मेहमान भूरिया,अजा/अजजा/अपिव अभिभावक के रूप में राजू धानक ,महिला अभिभावक श्रीमती कामिनी रुनवाल, भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक श्री श्याम चरावन्डे, कोषालय अधिकारी झाबुआ श्री चौहान वित्त सदस्य डॉ. छगन वसुनिया सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे डॉ. मीना मावी ने आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.