जनपद पंचायत थांदला सहित पूरे जिले के पंचायत सचिव और सहायक तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे

0

थांदला। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन भोपाल के आह्वान पर थांदला समेत जिले भर के पंचायत सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) तीन दिवसीय अवकाश पर रहेंगे। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के जिला उपाध्यक्ष रामसिंह मुणिया ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद करवाने के लिए पंचायत सचिवों सहायक सचिवों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है तथा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग से पृथक विभाग की योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग समेत अन्य विभागों के कार्य को सफल बनाने के लिए जहाँ-तहां पंचायत सचिव सहायक सचिव को नोटिस देकर कार्यवाही संस्थित की जा रही साथ ही लगभग सभी जिलों में रविवार और अवकाश के दिनों में भी पंचायत के कर्मचारियों से जबरन कार्य करवाया जा रहा है। इसी के चलते जिला बालाघाट के किरनापुर जनपद पंचायत की कॉन्द्रीकला ग्राम पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिव श्री राधेश्याम बिसेन जो की सीएम हेल्पलाइन बंद करवाने की दबाव के चलते हार्ट अटैक से मौत हो गई।

साथ ही उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत निपानिया गोयल में पदस्थ सचिव दशरथ गोयल ने पंचायत में दबाव के चलते आत्महत्या कर ली। सचिव संगठन व सहायक सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्षद्वय ने बताया कि इस प्रकार भारी भरकम कार्यो को सरकार अनावश्यक दबाव न बनाये ओर केवल पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का ही कार्य करवाये साथ ही झूठी शिकायत करने वालों पर भी आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन पश्चात संगठन के पदाधिकारियों ने दिवंगत सचिव की आत्मा की शांति के लिए श्रधांजलि अर्पित की।

ज्ञापन कार्यक्रम में संगठन मंत्री रामचंद्र मालीवाड़ मांगू खराड़ी संतोष माली खुशाल कटारा, अजय भाबर,जसवंतसिंह खड़िया,नरेंद्र अमलियार,कन्हैयालाल डामेशा,जयंतीलाल मकवाना,रसु भूरिया,भीमसिंह मुणिया, प्रकाश अमलियार,तोलसिंग डामोर,वाहड़िया सिंगाड़,करणसिंह मावी,तारिया अड़, गोरसिंह मईड़ा रतना झनिय सहायक सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रतन डामोर, राजेश मुणिया दिनेश मईड़ा दिनेश मचार मसुल वसुनिया विजय भूरिया कैलाश मावी बहादुर डामोर,उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.