जनपद पंचायत घोटाले का जिन्न फिर निकला, करोडों के घोटाले की जांच में कई आएंगे चपेट में

0

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट
 सरदारपुर  जनपद  पंचायत का अग्रिम घोटाले का मुद्दा फिर उजागर होगा। मुख्यमंत्री ने जनपद पंचायत सरदारपुर में 2013 में औचक निरीक्षण किया था तथा जनपद पंचायत में 5 करोड़ का अग्रिम राशि घोटाला हुआ था ।सी.ई.ओ. वीरेंद्रसिंह व बाबू जयप्रकाश त्रिपाठी को निलंबित होना पड़ा तथा अग्रिम राशि घोटाले में कई सचिव सरपंच को जेल की हवा खाना पड़ी। ग्राम पंचायत बोडिया में 50 लाख की अग्रिम राशि कमीशनखोरी पर दी गई थी वैसे भी जनपद पंचायत सरदारपुर के तीन बाबुओं की जांच की जाए तो कई घोटाले उजागर होंगे ।अखिलेश त्रिवेदी बाबू ने फावड़ा, तगारी ,गेती कांड मेंं 80 लाख का घोटाला व जयप्रकाश त्रिपाठी बाबू ने 5 करोड़ के अग्रिम राशि घोटाला व मनोज बैरागी बाबू ने फर्जी बिलों के माध्यम से लाखों का घोटाला किया। परंतु बेरागी बाबू के आगे जिले की जांच एजेंसीया भी फीकी पड़ गई ।सरदारपुर  जनपद पंचायत में बाबू अधिकारियों पर भारी पड़ रहे हैं ।मनोज बैरागी बाबू तो भाजपा नेता व सरकार पर भी भारी पड़ गया ।मनोज बैरागी को सरदारपुर से हटाया गया था  परंतु न्यायालय से स्थगन लाकर नेता और पार्टी को बता दिया कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।जनपद पंचायत खरीदी घोटाला मामला गंभीर मामला है जो जांच का विषय है। मुख्यमंत्री के सामने फिर उठेगा जनपद का घोटाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.