झकनावदा – चुनाव नतीजे आने के बाद आखिर जिनके किस्मत में थी कुर्सी उन्हें मिल ही गई। उसी क्रम में पेटलावद जनपद पंचायत में जनपद सदस्य का चुनाव जीती श्रीमती दुर्गा बहन पड़ियार को निर्विरोध जनपद उपाध्यक्ष बनाया गया। उसी क्रम में ग्राम पंचायत झकनावदा में भी मंजू पति जितेंद्र राठौड को निर्विरोध उपसरपंच के पद पर मनोनीत किया गया। एवं रामीबाई बालू मेड़ा सरपंच के पद पर विजय हुई थी। इसी के साथ झकनावदा के समस्त विजय पंचों सभी को झकनावदा बस स्टैंड पर एकत्रित कर गुलाल व पुष्प माला से भव्य स्वागत किया गया। एवं गगन भेदी भाजपा विजय के नारे लगाए गए। एवं पूरे नगर में आतिशबाजी की गई। इसके साथ ही ढोल धमाकों के साथ पूरे नगर में समस्त विजय प्रत्याशियों का विजय जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गौतम ग्रुप पेटलावद के गौतम भाई गहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता मांगीलाल पडियार, शंकर लाल चौहान बिजोरी, गिरधारी बरफा, परीक्षित सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवां,हरिराम पडियार,होक्मीचंद चोयल, रमेश परवार,अंकित नगरिया,प्रदीप बोराणा,नारायण राठौड़,हरीश राठौड़ सहित नगर के जेजे ग्रुप एवं क्षत्रिय सीरवी समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विजय जुलूस में समस्त विजय प्रत्याशियों ने मतदाताओं का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया तो वही समस्त विजय प्रत्याशियों को नगर वासियों ने शुभकामनाएं दी।
Trending
- आम्बुआ में हुआ ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत
- हरियाली महोत्सव के अंतर्गत बखतगढ में वृक्षारोपण किया
- जिले में खाद का भारी संकट, किसानों की भीड़ से मचा हड़कंप, जयस जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को बताई समस्या
- मध्य प्रदेश आशा, आशा – सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, रैली कर ज्ञापन दिया
- पेटलावद जनपद पंचायत सीईओ होंगे गौरव जैन, आदेश हुआ जारी
- नानपुर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, तीन क्लीनिक सील
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस