झकनावदा – चुनाव नतीजे आने के बाद आखिर जिनके किस्मत में थी कुर्सी उन्हें मिल ही गई। उसी क्रम में पेटलावद जनपद पंचायत में जनपद सदस्य का चुनाव जीती श्रीमती दुर्गा बहन पड़ियार को निर्विरोध जनपद उपाध्यक्ष बनाया गया। उसी क्रम में ग्राम पंचायत झकनावदा में भी मंजू पति जितेंद्र राठौड को निर्विरोध उपसरपंच के पद पर मनोनीत किया गया। एवं रामीबाई बालू मेड़ा सरपंच के पद पर विजय हुई थी। इसी के साथ झकनावदा के समस्त विजय पंचों सभी को झकनावदा बस स्टैंड पर एकत्रित कर गुलाल व पुष्प माला से भव्य स्वागत किया गया। एवं गगन भेदी भाजपा विजय के नारे लगाए गए। एवं पूरे नगर में आतिशबाजी की गई। इसके साथ ही ढोल धमाकों के साथ पूरे नगर में समस्त विजय प्रत्याशियों का विजय जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गौतम ग्रुप पेटलावद के गौतम भाई गहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता मांगीलाल पडियार, शंकर लाल चौहान बिजोरी, गिरधारी बरफा, परीक्षित सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवां,हरिराम पडियार,होक्मीचंद चोयल, रमेश परवार,अंकित नगरिया,प्रदीप बोराणा,नारायण राठौड़,हरीश राठौड़ सहित नगर के जेजे ग्रुप एवं क्षत्रिय सीरवी समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विजय जुलूस में समस्त विजय प्रत्याशियों ने मतदाताओं का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया तो वही समस्त विजय प्रत्याशियों को नगर वासियों ने शुभकामनाएं दी।
Trending
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
- खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम सातसेरा में घर के अंदर छिपा रखी थी 2.68 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब
- लूट एवं डकैती के मामलों में फरार ₹5,000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द