जनजाति विकास मंच ने महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

0

शिवा रावत, उमराली

बीते सोमवार को झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम पंचायत अलस्याखेडी के ऊकाला फलीये के निवासी दो युवक मजदूर के लिए राजस्थान के चित्तौड़ जिले में गए थे जहां पर उनके सेठ द्वारा निशुल्क बेल देने पर वे दोनों युवक वहां से बेल लेकर झाबुआ की ओर आ रहे थे किंतु राजस्थान के चित्तौड़ जिले के बेगू क्षेत्र में करीब 20 से 25 लोगों ने हमला कर दिया। हमला भी इस तरीके से किया कि उन दोनों युवकों की पीट-पीटकर हालत गंभीर कर दी जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक वह असामाजिक तत्व वहां से भाग निकले और पुलिस ने तत्काल बेगू स्वास्थ्य केंद्र पर उन दो युवकों को ले गई। चिकित्सालय जाने के पश्चात पिंटू पिता वरसिंह भाभर निवासी रतांबा की हालत गंभीर बताई गई व बाबू पिता धन्ना निवासी ऊकाला की मौके पर ही मौत हो गई ।

इस संबंध में जनजाति विकास मंच जिला आलीराजपुर ने उन हत्यारों एवं असामाजिक तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इस हेतु राजस्थान शासन के राज्यपाल महोदय के नाम कलेक्टर महोदय आलीराजपुर को ज्ञापन सौंपा गया तथा जनजाति विकास मंच के माध्यम से मांग की गई कि पीड़ित परिवारों को मध्यप्रदेश शासन और राजस्थान शासन की ओर से 20 20 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जावे। जिसमें जनजाति विकास मंच के जिला प्रमुख गोविंद भयड़िया, जिला संयोजक राजेश डावर,मुकाम डावर, शंकर निंगवाल, मोहन कलेश,भूपेंद्र निंगवाल, रतन रावत सुरेश डावर आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.