जनजाति विकास मंच ने नेमावर की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा

0

नेमावर के हुकुम सिंह के खेत से 5 शव बरामद हुए हैं जिसमें एक महिला ममता बाई के साथ चार अन्य बच्चे हैं जो पिछले 47 दिनों से लापता थे कल आरोपी की क्षेत्र से 8 फीट के गड्ढे से पुलिस ने सभी के शव बरामद किए हैं समाचार पत्रों के अनुसार सुरेंद्र सिंह का प्रेम संबंध को लेकर हत्या करना प्रतीत होता है आरोपी सुरेंद्र सिंह राजनीतिक संबंधों को साधकर अपना प्रभाव समाज को बनाने का कार्य करता था आरोपी सुरेंद्र सिंह तोमर स्वयं केसरिया हिंदू संगठन चलाता था और उसका भाई शक्ति सिंह तोमर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जिला प्रवक्ता है सभी आरोपियों के ऊपर सबसे सशक्त एवं कड़ी कार्रवाई की जावे और सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जावे जनजाति विकास मंच जनजाति विकास मंच द्वारा राष्ट्रपति महोदय महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री महोदय से यही अपेक्षा करता है। ज्ञापन सौंपते समय जनजाति विकास मंच जिला प्रमुख गोविंद भयडिया ,जिला संयोजक राजेश कुमार डावर ,विनय चौहान (एबीवीपी प्रांत सह मंत्री) , मोहन कलेश (किसान संघ जिला अध्यक्ष), उंकार चौहान (एबीवीपी जिला संयोजक), शंकर निंगवाल (वनवासी कल्याण परिषद),करम सिंह कनेश,रिकला खरत,वीरेंद्र खरत (खंड संयोजक),महेंद्र डावर, राजू चौहान, रतन रावत,सुभाष रावत,शंकर बामनिया, सागर चौहान, वीरेंद्र बघेल, महेश चौहान, दिलीप मेहडा ,आत्मा सिंह सस्तीया, भल सिंह सस्तीया, अरविंद खरत आदि जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.