जनजाति विकास मंच ने कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन सौंप की सतीश पेदाम पर कार्रवाई की मांग

May

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
सतीश पेदाम जो कि बिरसा बिग्रेड के राष्ट्रीय संयोजक के पद पर पदस्थ है जो 28वां आदिवासी सांस्कृतिक महासम्मेलन झाबुआ में सम्मिलित होने झाबुआ आया था जिसका इंटरव्यू झाबुआ लाइव के पत्रकार चंद्रभान सिंह भदोरिया ने लिया जिसमें पत्रकार द्वारा आदिवासी समाज की स्थिति के बारे में सवाल किया जिस पर सतीश पेदाम द्वारा अलीराजपुर जिले के आदिवासी समाज पर लड़कियों को बेचने जैसा गंभीर आरोप लगाकर आदिवासी जिले के समस्त आदिवासी परिवारों को बदनाम किया जिसमें आदिवासी की भावनाओं को ठेस पहुंचा और खुद को अपमानित महसूस किया जबकि आदिवासी समाज हमेशा से अपनी बहन बेटियों को मान सम्मान देता है और परिवार का गर्व मानता है जिसका उदाहरण अलीराजपुर जिले में महिला पुरुष अनुपात में महिला पुरुष से ज्यादा संख्या में है आदिवासी समाज हमेशा से अपने सम्मान के लिए जिया है ऐसे में सतीश पेदाम द्वारा इस तरह की टिप्पणी कर अलीराजपुर जिले के आदिवासी परिवारों को पूरे भारत में बदनाम करने की साजिश प्रतीत होती है इससे अलीराजपुर जिले के आदिवासियों को देश-विदेश में घृणा से देखा जाएगा। ज्ञापन का वाचन जनजाति विकास मंच के जिला संगठन मंत्री गोविन्द भयडिया, डूंगर सिंह, कादु सिंह डुडवे, दिनेश डावर, लक्ष्मण सस्तीया, राजू चौहान, नीलेश सस्तीया, हितेश कनेश, दशरथ चौहान, साथ समस्त जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ता शामिल हुए।