जनजाति विकास मंच की बैठक में युवाओं ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंंती को मनाने के लिए ग्रामीण हुए संकल्पित

0

मयंक गोयल, राणापुर

आज ढोलयावड गाँव में ढोलयावड मंडल के 9गाँव ढोलयावड,छापरखंडा,डिगगी,अगेरा,मोहनपूरा,चूलिया,परतली,भोरकूणडीया, हटटीपूरा के गाव टोली की बैठक आगामी 15नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा के जनमजंयती को मनाने की रूपरेखा हेतू आहूत की गई बैठक का प्रारम्भ भगवान कृष्ण भजन से शुरूवात की गई बैठक को जनजाति मंच के शैलेंद्र सोलंकी व वरिष्ठ समाज प्रमुख कलमसिह जी भाबर, मंडल प्रमुख ग्यान मोरी सह प्रमुख शंकर अखाडीया व मंच के संजय जी आदी ने जनजाति समाज के विकास के बारे में बताया व समाज में फैली कुरीतियों के बारे में भी बताया व उसे दूर करने की अपील समाज की गई, समाज के महापुरुषों के बारें में विस्तृत बताया गया व 9 गांवों में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को विश्व गोरव दिवस के रूम में मनाने के लिये सभी नव गाँव में ऐक ऐक प्रभारी नियुक्त कीये गये व युवा साथियों ने जयंती मनाने की जिम्मेदारी ली गई बैठक में समाज प्रमुख जोगडिया भाई,संरपच अंतर बघेल,जोगसिह बिलवाल,मेहताबसिह मोरी, थानसिह सेमलिया,रेमसिह मावी,नवलसिह मोरी अगेरा से अनिल सोलंकी,रवि सोलंकी,ढोलयावड से भारतसिह निगवाल,मलेसिह मावी,परतली से गोवरधन जी भयडिया,मानसिंह देवल,
मुकेश बामनिया,वालसिह ढाक, हटीपूरा से पप्पू भाबोर,नवीन चोपडा भोरकूणडीया से संजय चंगोड,उमेश चंगोड नरबेसिह गावड,रमेश बनडोव , नगरसिह बडोड शंकर अखाडीया सारसवाट आदी बैठक में उपस्थित शस्त्र पूजन का कार्यक्रम भी कीया गया बैठक का आभार शंकरसिंह अखाडीया ने माना

Leave A Reply

Your email address will not be published.