जनजाति विकास मंच की खंड स्तरीय तड़वी वा खण्ड टोली की बैठक में जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई

0
  • अशोक बलसोरा@पारा

    जनजाति विकास मंच द्वारा रामा खंड की खंड स्तरीय तड़वी वा खण्ड टोली की बैठक रखी गई जिसमें जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में  संजय  भाबर उपस्थित थे तथा जनजाति विकास मंच के वालसिंह मसानिया, कालू सिंह वास्केल, मदन भूरा, सोमसिंह  सोलंकी, सज्जनसिंह अमलियार, सुखरामल भाबोर तड़वी,  अर्जुन, बघेल राण सिंह तड़वी नारू तड़वी किशन, भूरिया पान सिंह राडोड , किशनसिंह भूरिया तथा तड़वी आदि उपस्थित थे। भगवान बिरसा मुंडा जयंती के कार्यक्रम की रूप रेखा, ओर तड़वी को सोय हुवी अपनी शक्ति याद दिलाई ओर अपना गांव के प्रति क्या कर्तव्य है,बताया और जिले के विद्यार्थियों का सम्मेलन, कर्मचारी का सम्मेलन, सन्त सम्मेलन, तड़वी सम्मेलन, ऐसे जिले के बड़े आयोजन हो गए और दीपावली मिलन समारोह रामा विकास खण्ड के पारा ओर रामा में दो खण्डों में बड़ी संख्या में होगी,ओर 10 नवम्बर को दो खण्डों में बड़ी संख्या में वाहन यात्रा निकलेगी ओर 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में बड़ी धूम धाम से मनने की बात बताई। वालसिंह मसानिया ने , ओर भगवान बिरसा की जीवनी पर ओर बिरसा की जयंती हमे मनाने की क्यो जरूरत पड़ गई है । इस पर संजय जी भाबर ने प्रकाश डाला और रणसिंह खराड़ी झुमका तड़वी ने भी बताया कि हम सब तड़वी को एक जुट होकर रहना होगा, ओर किसी तड़वी पर आपत्ति आने पर हम सब मिलकर लड़ेंगे, ओर सुखराम भाबर तड़वी मुकुमपूरा वाले ने बताया कि जिस गांव में ईसाई बनाये तो हमारी आदिवासियों की सस्कृति खत्म कर  देंगे ओर हम तड़वी को भी गांव में ईसाई समाज नही बुलाए ओर गांव के खेडा में माता बाबी जातर हवाई ऐसे कार्यक्रम में यहां समाज आएगा नही ओर हमे भी नही बुलाएगा तो हमारी तड़वाय गांव में खत्म हो जाएगी हमे हमारे समाज को जाग्रत करना है, ओर रोटला के तड़वी ने भी रोटला गांव का नाम क्यो पड़ा और यहां के देवी देवताओं का परिचय कराया, ओर इस कार्यक्रम का संचालन अर्जुन बबेरिया कर,ओर आभार कालूसिंह वास्केल ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.