जनजाति प्रतिभावान विद्यार्थियों का जनजाति विकास मंचने सम्मान किया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

सामुदायिक भवन परिसर में भीमानायक वंनाचल सेवा संस्था द्वारा संचालित जनजाति विकास मंच जोबट विकासखंड के द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया है। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थी मौजूद रहे और उन्हें प्रमाण पत्र ओर प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मान किया है। इस मौके पर मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार रख कर उन्हें मार्गदर्शन भी दिया है। 

जनजाति विकास मंच अलीराजपुर के तत्ववाधान में जिले के सभी विकासखंड में इस वर्ष की 10वीं और 12वीं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों का सम्मान जनजाति प्रतिभा के रूप में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर जोबट और उदयगढ़ विकासखंड के 47 विद्यालयों के 10वीं और 12वीं में श्रेष्ठ अंक पाने वाले पांच-पांच विद्यार्थियों का चयनित कर सम्मान किया, साथ ही इस बार एमपीपीएससी से चयनित होने वाले पांच प्रतिभावान उच्च पद हासिल करने वाले अधिकारियों के परिजनों का सम्मान भी किया है। 

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अर्थ जैन ने कहा कि शासन और सामाजिक संगठनों के माध्यम से आज शिक्षा नीति को बेहतर बनाने में अग्रसर है और हर प्रकार की समस्या का समाधान को ऐसे सामाजिक संगठन सरल बना देते है। आज उन प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान हो रहा जो स्कूल के क्रिमिनल है और अपने भविष्य को यहां से प्रेरणा लेकर सवरने की बात कही है। 

इस मौके पर मुख्य वक्ता शैलेंद्र शांडिल्या धार विभाग बालकार्य प्रमुख ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद के पद चिन्ह पर चलने की आज आवश्यकता हर व्यक्ति को है, मोबाइल केवल एक साधन है लेकिन इससे दूरी बनाकर एक सकारात्मक की ओर कदम बढ़ाने की बात विद्यार्थियों से कही है साथ ही उन्होंने शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन काल के बारे में सभी से अवगत करवाते हुए उनका जीवनकाल का दर्शन करवाया। विद्यार्थी जीवन को यहीं से सकारात्मक कदम बढ़ाने की ओर प्रेरणा देते हुए कहा कि आज ऐसे सम्मान से विद्यार्थी के मनोबल बढ़ते हैं कि हम किस तरह से उच्च स्तर पर पहुंच सके। उन्होंने अन्य महापुरुषों की जयंती के बारे में भी विचार रखे ओर उनकी भावनाओं को प्रकट किया है। इस मौके पर मैक्स जनजाति विकास मंच जिलाध्यक्ष राजेश डुडवे ने जनजाति विकास मंच के द्वारा किए जा रहे कार्य और प्रतिभा सम्मान के उद्देश्य को बताते हुए अपनी बात रखी‌। खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह डावर ने भी अपने विचार रखे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती, भगवान बिरसा मुंडा और शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण पूजन कर किया। इस मौके पर अतिथियों का परिचय कैलास जमरा के द्वारा किया गया है। उक्त कार्यक्रम को लेकर उदयगढ़ शिक्षिका नेहा सोलंकी और उत्कृष्ट उमावि प्राचार्य अरविंद बघेल ने भी आयोजन की गरिमा को बढ़ाते हुए अपनी बात रखी है। खंड परिचारक कृष्णा तेजस्वी, रुमालसिंह मौर्य, उदयगढ बीईओ रामसिंह सोलंकी विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे साथ ही जनजाति विकास मंच के पलक जगन सिंह बामनिया, दिप्तेश्वरी गुथरे, भुरसिहं पटेल, भीमसिहं चौहान, अमन चौहान, रेमसिंह चौहान आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन लोकेश नरगावा ने किया जबकि आभार जनजाति विकास मंच ब्लॉक अध्यक्ष शेकु गाडरिया ने माना है। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ सम्मान समारोह का समापन किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.