जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ की बैठक में बनाई रूपरेखा

0

विशाल वाणी, आजादनगर
जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के विकासखंड अध्यक्ष डावर और जिला सह सचिव निंगवाल ने बैठक रख रूपरेखा बनाई। इस दौरान जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ की बैठक मंगलवार को शीतला माता मंदिर चंद्रशेखर आजाद नगर में जिला सचिव जगनसिंह निंगवाल की मौजूदगी में हुई। बैठक में कहा गया कि जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ की स्थापना 1 जनवरी 2017 को है। इस संगठन में जनजाति वर्ग के अधिकारी कर्मचारी सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। संघ में किसी भी विभाग में सेवा दे रहे हैं एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीपक अगरबत्ती-कंकू-चावल से शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात विकासखंड के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह डावर, उपाध्यक्ष राकेश चंगोड़, जुवान सिंह कनेश, सज्जन सिंह जमरा, बसंत कुमार अजनार ने अपने अपने विचार रखे। डावर ने बताया कि जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह डावर के मार्गदर्शन में विकास खंडवार बैठकों का आयोजन करने के लिए कहा गया था जिसके जिसके अनुरुप मंगलवार को समय 11 बजे शीतला माता मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। बताया गया कि यह संगठन की क्यों आवश्यकता पड़ी क्योंए बनाया गयाए सभी के मन में अलग-अलग विचार आ रहे होंगे। लेकिन हम आप सभी सदस्यों को बताना चाह रहे हैं। संगठन एसटी वर्ग के लोग जैसे भील, भिलाला, पटेलिया समाज के लोग इस क्षेत्र में निवास करते हैं और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिन्हें संघ के द्वारा समाधान करने के लिए यह संगठन बनाया गया है। आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के लिए आप सभी को 510 रुपए जमा कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर प्रांतीय कार्यालय को भेजना होगा। जनजाति समाज के उन्नयन के लिए हमारे राष्ट्रीय विचारधारा आदि के बारे में विचार रखें। साथी विकासखंड के बहुत से महानुभाव साथियों ने अपने अपने विचार रखें। आगामी बैठक की तिथि तय प्रांतीय स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने की रूपरेखा वह कार्य योजना तैयार की गई। जिला सचिव जगनसिंह निंगवाल विकासखंड के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह डावर, विकासखंड के उपाध्यक्ष राकेश चंगोड़, विकासखंड सचिव राजेंद्रसिंह बामनिया, सदस्य जुबान सिंह कनेश, खुमान सिंह चौहान, राकेश हिसार, नाहरसिंह भयडिया, वेस्ता भयडिया, शैलेश राठौड़, विजय परमार, नूर सिंह डोडवे, दीपक भूरिया, प्रेम सिंह राठौड़, आंवला राठौड़, रंगीली राठौड़, बसंत कुमार अजनार, सज्जन सिंह जमरा, किशन सिंह हटेला, सवसिंह बामनिया एसुरेश राठौड़ आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित है। आभार प्रकट खुमान सिंह चौहान ने सभी उपस्थित सदस्यों को आपने विचार रखें और आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.