जनजाग्रति रैली निकालकर दिया जब बाजार जाएंगे-माल स्वदेशी लाएंगे का नारा

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
स्थानीय महाशय धर्मपाल (एमडीएच) दयानंद आर्य विद्या निकेतन में स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने के लिए लोगों में जन जाग्रति आए इसके लिए एक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ रेल्वे स्टेशन से प्रारंभ होकर, नारेला रोड, रतलाम रोड, पेटलावद रोड, अमरगढ़ रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पर रैली का समापन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। नारे लगाकर बच्चों ने वातावरण को गंूजायमान कर दिया। ”जब भी बाजार जायेगे, स्वदेशी माल लाएंगे, स्वेदेशी अपनाओ देश बचाओ, बी इंडियन-बाय इंडियन, भारत माता की जय हो, देश के शहीदों की जय हो। इस अवसर पर प्राचार्य प्रवीण अत्रे ने कहा कि हम सबको स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। देश में जो भी वस्तुए निर्मित और स्वदेशी होती है उसका मूल्य पर जो टैक्स लगता है वह देश के विकास में उपयोग होता है। हमें विदेशी वस्तुएं खरीद कर विदेशों को आर्थिक मजबूत बनाने के बजाय भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहिए। विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार होना चाहिए। संस्था के स्टाफ एवं बच्चों ने भी स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग एवं चाईनीस पटाखे, रोशनी विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया। संस्था द्वारा स्वदेशी वस्तुओं की सूची वाले पेम्पलेट भी पूरे गांव में वितरित किए। ग्रामीणों ने इस प्रयास की उन्मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर धर्मवीर शास्त्री, मधु परिहार, नवीन सोलंकी एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.