अलीराजपुर लाइव के लिऐ फिरोज खान की रिपोर्ट ।
ग्राम बरझर से रिगोल प्रधान मंत्री सङक मागॅ 3:80 km की लम्बाई की सङक जजॅर हो चुकी है । रपट देखो या संङक दोनो की हालत खराब है मात्र अच्छा है तो वो बोङ जो दुलहन की तरह अन्तिम समय ठैकेदार दारा पैसा निकालने के लिये सजा दिया है । पैचिग कायॅ दिनाक 8/7/2010 से 7/7/15 तक का ठेका एम बी गोतम एण्ङ कम्पनी राजिस्थान दारा लिया गया था । पुरे पाच साल निकाल दिये मात्र आखरी रूपया निकालने के लिये चार गढै व बोङ को दुलहन की तरह सजा कर चले गये । जबकी ग्राम बरझर से हाईसैकन्ङरी स्कुल तक की सङक खराब है बरसात मे बच्चो का ङैढ किलो मिटर चल पाना मुश्किल है ।
इसे लेकर स्कुल के बच्चो के पालकगण व ग्रामीण 23 जुलाई को मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री सङक की शिकायत करने आजाद नगर पहुचेगे ।जहा पाच वषॅ मे काम ना कर आखिरी टाईम 7 जुलाई ङैन्ङर की तारीख खत्म होने सै पहले चार गढै भर दिये गयै । साथ ही कभी प्रधान मंत्री सङक योजना का अधिकारी ने आकर सङक देखी ना ही कोई बोङॅ पर राशी लिखी हुई है । इस सङक के लियेसबइन्जिनीयर एस यादव से चचाॅ भी की थी परन्तु आश्वासन मिला । परन्तु काम आज तक नही हुआ हुआ वह भी दस दिन पहले टैक्टर मे घटीया ङामर लाकर फावङे सै ङालकर चले गये ।