जगदीश वाणी के पगड़ी कार्यक्रम में जुटे समाजजन

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
स्वर्गीय जगदीश वाणी की आज पगड़ी कार्यक्रम में सभी समाज जनों ने किये उनके जीवन के कार्यों की प्रशंसा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को गुजरात के बड़ौदा में निधन हो गया था। स्वर्गीय जगदीश चंद्र वाणी एक व्यक्ति नहीं अपितु एक विचारधारा थे। उन्होंने अपने परिवार में जीवन भर कुशल नेतृत्व किया व जीवन के सभी कार्यों को करते हुए सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में पूर्ण रुचि से सेवाएं दी। सरस्वती शिशु मंदिर में जब भवन निर्माण की तैयारी चल रही थी आपके और स्वर्गीय लीलाराम के द्वारा इस कार्य को मूर्त रूप दिया गया परिणाम स्वरूप आज से एक विशाल भवन हमारे बीच उपस्थित हैं आपके परिवार में लगभग 20-25 वर्ष पूर्व एक गाय के बछड़े के मस्तक पर ओम अंकित हुआ जो चर्चा का विषय बना और स्व. जगदीश व परिवार को उसी समय से परम पूज्य गुरुदेव कमल किशोर नागर के सानिध्य में जुडऩे का अवसर प्राप्त हुआ और आपने दैनिक कार्यों में गौशाला के कार्यों को भी शामिल कर लिया और गौशाला में सेवा कार्य करते करते अंत समय तक लगे रहे। गौशाला में आपके द्वारा कई निर्माण कार्य को गति मिली और एक कुशल प्रबंधन गौशाला में आपके नेतृत्व में चलता रहा। स्व. वाणी का यूं अचानक चले जाना परिवार एवं गौशाला परिवार और सरस्वती मंदिर के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में परमपिता परमात्मा इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दें एवं ईश्वर से प्रार्थना है कि आप को श्री चरणों में यथा योग्य स्थान प्राप्त प्राप्त करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.